भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिस के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अभी से चिंतित है, क्योंकि इंडिया में कोरोना वायरस के मामले इन दिनों फिर से बढ़ रहे हैं। इस वजह से बीसीसीआई भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले सभी मैचों को सिर्फ शहरों में करवाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले यह कहा जा रहा था कि इन दोनों टीमों के बीच होने वाली वनडे और टी-20 मैचों की श्रृंखला अलग-अलग शहरों में होगी, लेकिन अब सिर्फ दो शहरों में करवाने पर विचार किया जा रहा है।
सिर्फ इन दो शहरों में होंगे सभी मैच
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला 6 फरवरी से शुरू होने वाली है। देश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बीसीसीआई भी शख्त नियम लागू कर सकती है। अगर खिलाड़ी एक से दूसरे शहर आते और जाते हैं तो उस स्थिति में वो भी कोरोना के प्रकोप में आ सकते हैं। इसी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस सीरीज को सिर्फ अहमदाबाद और कोलकाता में करवाने पर विचार कर रही है।
इससे पहले क्या था शेड्यूल
आपको बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई की तरफ से यह बताया गया था कि भारत और वेस्टइंडीज के तीन वनडे मैचों की श्रृंखला देश के अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा, जिसमे अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता का नाम शामिल था। वहीं 3 टी-20 मैचों की सीरीज कटक, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में होने वाला था। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसमें परिवर्तन करते हुए सिर्फ दो शहरों में इस सीरीज को करवाने के बारे में सोच रही है।
इन दिनों टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। जब यह सीरीज समाप्त हो जाएगी, उसके बाद भारत को वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे और टी-20 श्रृंखला खेलनी है। फिर साउथ अफ्रीका के विरुद्ध भी उन्हें घरेलू टी-20 सीरीज खेलना होगा। उसके बाद इस वर्ष के अंत में भारत को ऑस्ट्रेलिया जाना होगा, जहां पर टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। पिछले साल विश्व कप में भारत का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था, लेकिन इस बार टीम इंडिया जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यह टूर्नामेंट जीतना चाहेगी।