टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका की धरती पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 11 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक खेला जाएगा। उसके बाद इन्ही दोनों टीमों के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी, जिस के लिए दोनों ही टीमों का ऐलान कर दिया गया है। वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, क्योंकि वनडे और टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों चोटिल है। इसी वजह से वो दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट और वनडे किसी भी सीरीज का हिस्सा नहीं है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होने वाला है। उसके बाद दूसरा मुकाबला 21 और तीसरा मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा। इस के लिए भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों मौका दिया गया है, लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी जो रोहित की तरह बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखता है उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है।
यह खिलाड़ी करता है रोहित की तरह बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे, जिस वजह से उम्मीद जताई जा रही थी कि मेजबान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर ओपनर पृथ्वी शॉ को मौका दिया जाएगा। क्योंकि वो बिल्कुल रोहित की तरह तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं, लेकिन फिर भी भारतीय चयनकर्ताओं ने पृथ्वी शॉ पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग में पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और उन्हें अपनी टीम के लिए कई मैचों में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी पृथ्वी को बड़ी-बड़ी पारियां खेलते हुए देखा गया है। इस वजह से भविष्य में शॉ रोहित की जगह ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं, क्योंकि उनके अंदर अच्छी पारी खेलने की काबिलियत है।
पहले मैच में लगाया था शतक
22 वर्षीय युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस मुकाबले में पृथ्वी शॉ मात्र 154 गेंदों का सामना करते हुए 134 रनों की तेज पारी खेली थी, उस इनिंग के दौरान पृथ्वी के बल्ले से 19 बेहतरीन चौके देखने को मिले थे। उसके बाद शॉ को टीम इंडिया के लिए सिर्फ चार टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला, फिर वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं।