IND vs SA : पहले टेस्ट में प्लेइंग-11 के लिए मारामारी, विहारी-रहाणे-सिराज में से किसे मिलेगा मौका? उपकप्तान राहुल ने दिया ये जवाब
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियनमें 26 दिसम्बर को खेला जायेगा. भारत आज तक अफ्रीका से उसकी सर जमी पर कोई भी टेस्ट सीरीज नही जीता हैं ऐसे में भारत के लिए ये सीरीज बेहद महत्पूर्ण हैं. इसके लिए भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान को प्लेइंग-11 चुनने ने काफी मसक्कत करनी पड़ रही है
इस बीच फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज , विहारी-रहाणे-सिराज को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं।
पहले टेस्ट में खेलेंगे अजिंक्य रहाणे?
केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”जाहिर है, यह एक बहुत ही कठिन निर्णय है। अजिंक्य हमारी टेस्ट टीम का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और उन्होंने अपने करियर में कई अहम पारियां खेली हैं। मेलबर्न में उनकी पारी वास्तव में महत्वपूर्ण थी और हमें टेस्ट मैच जीतने में मदद की। लॉर्ड्स टेस्ट में भी उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर उपयोगी पार्ट्नर्शिप की थी। मिडिल ऑर्डर में वो टेस्ट टीम के मुख्य सदस्य रहे हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी मौके का भरपूर फायदा उठाया है और कानपुर टेस्ट मे शानदार शतक जड़कर खुद को साबित किया है। हनुमा ने भी कई अहम पारी खेली है, इसलिए टीम मैनेजमेंट के लिए ये निर्णय कठिन होने वाला है।”
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों में 13 और इंग्लैंड में 4 मैचों में 14 विकेट लिए. वहीं, इशांत शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ऐसे में यहाँ सिराज को मौका दिया जा सकता है, इशांत शर्मा पिछले कुछ मैच में विकेट लेने में असफल रहे हैं
पहले टेस्ट में भारत की संभावित XI: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे/हनुमा विहारी/ श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.