भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच भी भारतीय टीम ने जीत लिया है, भारतीय टीम ने इस मैच को पुरे 8 विकेट से जीता है, और इसी के साथ टीम इण्डिया ने 2-0 से सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लिया है. बता दे की इस मैच में न्यूज़ीलैण्ड टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 34.3 ओवर में मात्र 108 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में टीम इण्डिया ने मात्र 20.1 ओवर में 109 रन बनाकर ये मैच जीत लिया.
बता दे की आज के मैच में न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाजो की तरफ से खराब से भी ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला. जहाँ न्यूज़ीलैण्ड का टॉप आर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया तो वही निचले क्रम के बल्लेबाजी भी कुछ नहीं कर पाए. हालाँकि, बीच में ग्लेन फिलिप्स ने 36 रन की पारी खेली. इसके अलावा मिट्चेल सेंटर और मिट्चेल ब्रसवेल्लने 27 और 22 रन की पारी खेली. जिसकी बदौलत ही NZ 108 रन बना सकी.
खैर, इस दौरान भारतीय गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला. आज के मैच में जहाँ मोहम्मद शमी ने 18 रन खर्च करके 3 विकेट झटके तो वही हार्दिक और सुंदर ने 2 -2 विकेट अपने नाम किये. इसके अलावा शार्दुल, सिराज और कुलदीप यादव ने 1 -1 विकेट अपने नाम किया.
इसके बाद भारत की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने अपना जलवा बिखेरा. इन्होने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. इसके अलावा शुभमन गिल ने 40 रन की पारी खेली तो वही विराट कोहली 11 रन बना सके. इसके अलावा ईशान किशन 8 रन बनाकर नाबाद रहे.