कहते है की ये खेल है और खेल में हार-जीत लगी रहती है. जो आज जीत रहा है उसे कल हार का सामना करना पड़ेगा और जो आज हार रहा है उसे कल जीत का सामना करना पड़ेगा. ऐसा ही कुछ अब टीम इण्डिया के साथ हुआ है. बीते सोमवार यानि 1 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. जिसमे भारतीय टीम को विंडीज के हाथो करारी हर का सामना करना पड़ा है. जी हां, इस मैच में भारतीय टीम की 5 विकेट से हार हुई है. इसी के साथ विंडीज टीम ने अब सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
बता दे की इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी शुरू की थी, लेकिन विंडीज के घातक गेंदबाज ओबेड मेकॉय के सामने किसी भी भारतीय बल्लेबाज की एक नहीं चली. ओबेड मेकॉय ने पहले रोहित शर्मा को जीरो पर आउट किया इसके बाद दुसरे ही ओवर में सुर्याकुमार यादव को डिवॉन थोमस के हाथो कैच आउट कराया कराकर भारतीय टीम को बैक फूट पर लाने के काम किया.
ओबेड मेकॉय ने झटके 6 विकेट:-
इसके बाद ओबेड को जैसे जैसे मौके मिले इन्होंर पुरे मैच में अपने 4 ओवर के कोटे में केवल 17 रन खर्च करके 6 विकेट हासिल किये और मैच में सनसनी मचाने का काम किया. इसके लिए इन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया. बहरहाल, भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के सामने 139 रन का लक्ष्य ही रख पाई. इसके जवाब में विंडीज की टीम ने 141 रन बनाकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया.
Arshdeep Singh and his yorkers 🔥🔥🔥
Take a look at this fiery delivery from India pacer. #WIvIND #INDvsWI pic.twitter.com/ef3xlmhNdT
— CBTF Speed News (@cbtfspeednews) August 1, 2022
आवेश खान ने अर्शदीप की मेहनत पर फेरा पानी:-
लेकिन इस मैच में एक वक्त ऐसा था जब विंडीज टीम को आखरी दो ओवर में जीत के लिए केवल 15 रन की दरकरार थी. तब रोहित शर्मा ने पहले अर्शदीप सिंह को ये 15 रन बचाने के लिए भेजा. यहाँ अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन खर्च किये. और मैच को 1 ओवर में 10 रन के रोमांच पर लाकर खड़ा कर दिया.
इसके बाद जब आखरी ओवर आवेश खान को दिया गया तब आवेश खान ने ये 10 रन ओवर की पहली 3 गेंदों पर ही लुटा दिये. जिससे विंडीज टीम ये मैच जीत गई. वही, इसी के साथ अर्शदीप सिंह की करी कराई मेहनत भी बेकार चली गई. बता दे की आवेश ने पहले गेंद ही नो बाल डाल थी. जिससे विंडीज के खाते में 2 रन फ्री में चले गये थे. इसके बाद फ्रीहिट पर विंडीज के बल्लेबाज ने SIX जड़कर इस अंतर को और कम कर दिया. इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर विंडीज बल्लेबाज ने FOUR जड़कर इस मैच को जीत लिया.