भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस की कोई कमी नहीं है, इसी वजह से जब भी इंडिया का कोई मैच होता है तो वहां पर इंडियन क्रिकेट टीम को पसंद करने वाले इतने फैंस होते है कि उस दौरान यह मालूम ही नहीं चल पाता कि विपक्षी टीम को पसंद करने वाले भी यहां पर कोई मौजूद है। आज हम इस लेख में आपको दुनिया के उन 5 बड़े क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें टीम इंडिया के फैंस सबसे अधिक नफरत करते हैं।
1. एंड्रयू साइमंड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व बेहतरीन ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के बारे में भारतीय फैंस अवश्य जानते होंगे। क्योंकि टीम इंडिया के खिलाफ साइमंड्स का प्रदर्शन हमेशा बेहतर रहा है। एंड्रयू साइमंड्स अपने क्रिकेट करियर के दौरान हमेशा कुछ न कुछ मामलों को लेकर विवादों में देखा गया। जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई मैच खेला जाता था तो उस दौरान साइमंड्स इंडियन खिलाड़ियों से अवश्य झगड़ पड़ते थे। इसी वजह से भारतीय क्रिकेट फैंस उन्हें सबसे अधिक नफरत करते हैं।
2. रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और महान कप्तान रिकी पोंटिंग का बल्ला भी भारतीय टीम के खिलाफ हमेशा अच्छा चला है। जब पोंटिंग क्रिकेट खेला करते थे तो उस समय उन्हें भी भारतीय खिलाड़ियों से पंगा लेते हुए देखा जाता था। इस वजह से इंडियन क्रिकेट को पसंद करने वाले रिकी पोंटिंग से बहुत नफरत करते हैं।
3. एंड्रयू फ्लिंटॉफ
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को कई बार मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखा जा चुका है। साल 2002 में भारत के खिलाफ एक वनडे मैच के बाद फ्लिंटॉफ मैदान पर ही अपनी टी-शर्ट उतार कर इंडियन खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की थी। जिस वजह से भारतीय फैंस उन्हें भी बहुत नफरत करते हैं।
4. जावेद मियांदाद
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद से भी भारतीय क्रिकेट फैंस बहुत नफरत करते हैं। क्योंकि जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मैच खेला जाता था तो जावेद मियांदाद उस दौरान इंडियन खिलाड़ियों को उसकी नकल उतारकर गुस्सा दिलाने का काम करते थे। यही कारण है कि इंडियन फैंस मियांदाद से बहुत ज्यादा नफरत करते हैं।
5. मुशफिकुर रहीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को कई बार भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ ऑनफील्ड व्यवहार करते हुए देखा जा चुका है। साल 2007 के विश्व कप में रहीम ने भारत के खिलाफ एक मैच में अच्छी पारी खेलकर उस प्रतियोगिता से भारत को बाहर कर दिया था। फिर साल 2016 में जब भारत को टी-20 विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा था तो उस दौरान भी रहीम ने खुशी जाहिर की थी। फिर साल 2018 के निदाहास ट्रॉफी में इंडिया को मिली हार के बाद नागिन डांस भी किया था। इन्ही सब कारणों की वजह से भारतीय क्रिकेट फैंस मुशफिकुर रहीम से बहुत नफरत करते हैं।