आईपीएल के 15वें सीजन के लिए खिलाडियों की नीलामी का बाजार अभी सजा हुआ, पहले दिन आईपीएल फ्रैंचाइज़ीयो ने 2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाडियों पर जमकर करोड़ रूपये लुटाये. जिसमे सबसे ज्यादा रकम ईशान किशन को मिली, वही बाकी अन्य कई खिलाडियों ने भी 10 करोड़ का आकड़ा छुआ.
बता दे की आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे महंगे बिकने वाली खिलाडी युवराज सिंह है, जिन्हें साल 2011 में दिल्ली कैपिटल्स(पहले दिल्ली डेयरविल्स) ने रिकॉर्ड तोड़ 16 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था. वही इस ऑक्शन में ईशान किशन को लेकर मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच करारी बिडिंग वॉर देखने को मिली. और आखिर में मुंबई इंडियंस ने सबसे बड़ी बोली लगाकर ईशान किशन को अपने पाले में किया.
इसी के साथ ईशान किशन आईपीएल के इतिहास में युवराज सिंह के बाद सबसे महंगे बिकने वाले दुसरे खिलाडी बन गये. बता दे की इस दौरान मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को सवा पन्द्रह करोड़ यानि 15 करोड़ 25 लाख में ख़रीदा. और अब ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे.
इशान किशन के अलावा पिछले कुछ सालो से अपनी घातक गेंदबाजी और साथ ही विस्फोटक बल्लेबाजी का कमाल दिखा रहे दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ो में अपनी टीम में शामिल किया. बता दे की इस ऑक्शन के पहले दिन इशान किशन के बाद ये दुसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाडी है. बात दे की दीपक चाहर पिछला सीजन भी CSK के लिए ही खेले थे.
इनके अलावा ऑक्शन के पहले दिन भारतीय खिलाडियों में शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75Cr में, पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्शल पटेल को rcb ने 10.75Cr में, प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10Cr में, आवेश खान को भी राजस्थान रॉयल्स ने 10Cr में अपनी टीम में शामिल किया है.