रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इण्डिया ICC टी-20 वर्ल्डकप 2022 का खिताब जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है, टीम ने वहां पहुंचकर अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. ये मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है. इसी के चलते आज हम आपको बताने वाले है की 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है. तो चलिए जानते है..
टॉप आर्डर में कट सकता है राहुल का पत्ता:-
सबसे पहले बात करे ओपनिंग जोड़ी की तो पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में के एल राहुल का पत्ता कट सकता है. क्योकि एशिया कप से राहुल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. हालाँकि, इस दौरान इन्होने कुछ अच्छी पारियाँ भी खेली लेकिन सोमवार को हुए वार्मअप मैच में रोहित शर्मा के साथ के एल राहुल नहीं बल्कि ऋषभपन्त ओपनिंग करते हुए नजर आये है. ऐसे में हो सकता है वर्ल्डकप में भी ऋषभपन्त नजर आये. वही, तीसरे नंबर पर विराट कोहली स्थाई है.
मिडिल आर्डर बल्लेबाज:-
मिडिल आर्डर की बता करे तो पाकिस्तान के खिलाफ ही क्या पुरे मैच में मिडिल आर्डर की जिम्मेदारी सुर्याकुमार यादव पर रहने वाली है. सुर्याकुमार यादव इन दिनों अपनी सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है. ऐसे में सभी की निगाहे इनपर टिकी होंगी. वही, सूर्या ने वार्मअप मैच में भी फिफ्टी जड़ी है. इनके अलावा इस आर्डर में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक नजर आयंगे. इसी के साथ आल राउंडर अक्षर पटेल प्लेइंग 11 में नजर आ सकते है.
गेंदबाजी स्क्वाड:-
अब बात करे गेंदबाजी आक्रमण की पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में अर्शदीप सिंह का शामिल होना तय. अर्शदीप पिछले कुछ समय से अपनी बेहतरीन फॉर्म में है. वही, ये इस मैच में एशिया कप में छूटी उस कैच का बदला लेने के लिए भी तैयार है. इसके आलवा भुवनेश्वर कुमार और युज्वेंद्र चहल प्लेइंग 11 में शामिल होंगे. वार्मअप मैच में इन तीनों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इसके बाद हर्सल पटेल प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते है. वही, रविचन्द्र आश्विन को भी मौका दिया जा सकता है.