भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज वेलिंग्टन में होने जा रहा है. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करने वाले है. अब चूँकि हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम को करारी हार का समाना करना पड़ा था और उसके बाद से ही हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाये जाने की बाते सामने आ रही है.
ऐसे में अब हार्दिक के लिए ये सीरीज किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. इसी के चलते हम आपको बताने वाले है की आज के मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
सबसे पहले बात करे ओपनर्स की तो न्यूज़ीलैण्ड दौरे से रोहित शर्मा और के एल राहुल को आराम दिया गया है. इनकी जगह ईशान किशन और शुभमन गिल को टीम के साथ जोड़ा गया है. लेकिन यहाँ हार्दिक थोडा सा बदलाव ये कर सकते है की शुभमन गिल की जगह संजू सेमसन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दे सकते है.
क्योकि संजू ओपनिंग पर भी अपना जलवा बिखेर चुके है जबकि गिल ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन हां, यदि हार्दिक गिल का डेब्यू कराते है तो संजू बाहर हो सकते है. या फिर ईशान किशन का भी पत्ता कट सकता है.
इसे बाद नंबर-3 पर जोकि विराट कोहली की पोजीशन है, इसपर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जाएगा. श्रेयस अय्यर पहले भी इस पोजीशन पर कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके है. श्रेयस अय्यर ने हाल ही में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ इसी पोजीशन पर शतक जड़ा था.
इसके बाद नंबर-4 पर सूर्यकुमार यादव का आना तय है. सूर्यकुमार यादव भी इस साल अपनी सबसे बेहतरीन फॉर्म में नजर आये है. इन्होने कई आतिशी और बड़ी पारियां खेलकर सभी का ध्यान अपनी और खिंचा है. इसके बाद पांचवे बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पन्त प्लेइंग 11 में नजर आ सकते है.
इसके बाद हार्दिक पांड्या तो खुद आल राउंडर खिलाडी है. साथ में सुंदर वाशिंगटन 7 वें खिलाडी होंगे. इसके बाद इस सीरीज में भी गेंदबाजी का नेतृत्व भुवनेश्वर कुमार करते हुए नजर आयेंगे. भुवि के अलावा प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और युज्वेंद्र चहल अपनी गेंदबाजी का शानदार नजारा पेश करेंगे.
भारतीय प्लेइंग 11:-
ईशान किशन, संजू सेमसन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युज्वेंद्र चहल और हर्षल पटेल.