इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूज़ीलैण्ड की महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे मैच खेला जा रहा है, जिसमे भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है, और साथ ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. लेकिन भारत में चल रहे आईपीएल मेगा ऑक्शन की खबरों के बीच इस रिकॉर्ड की कही चर्चा देखने को नहीं मिली. इसी के चलते हम आपको बताने वाले है.
मिताली राज बनी दुनिया की ऐसी पहली क्रिकेट खिलाडी:-
वास्तव में आज के समय में मिताली राज एक बड़ा नाम है, इन्होने अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने, सबसे कम उम्र में शतक लगाने और महिला क्रिकेट में सबसे अधिक रन बानने जैसे कई बड़े रिकॉर्ड कायम किये है. लेकिन अब मिताली राज ने एक और बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है, जी हां. दरअसल मिताली राज दुनिया की ऐसी पहली क्रिकेट खिलाडी बन गई है जिन्होंने वनडे में 22 साल 300 दिन से अधिक का समय बिता लिया है.
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त:-
मिताली राज से पहले महिला और पुरुष दोनों में ही सबसे लम्बा वनडे करियर सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 22 साल 91 दिन वनडे करियर में बिताये थे, लेकिन अब मिताली राज ने सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. मिताली राज जब 12 फरवरी को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ मैदान में उतरी तब उनका वनडे क्रिकेट करियर 22 साल 231 दिन का हो गया है.
सचिन तेंदुलकर का अब केवल पुरुषो में बचा ये रिकॉर्ड:-
बता दे की सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला वनडे मैच 18 दिसम्बर 1989 को खेला था और आखिरी वनडे मैच 18 मार्च 2012 को खेला था. लेकिन अब सचिन तेंदुलकर के पुरुष क्रिकेट में सबसे लोंगेस्ट वनडे करियर का रिकॉर्ड बचा है. वही मिताली राज ने अपना पहले वनडे मैच 26 जून 1999 में खेला था. वही इन्होने अब हाल ही 12 फरवरी 2022 को अपना वनडे मैच खेला है. वही ये संभावना है की मिताली का ये वनडे करियर 23 साल तक जा सकता है.