आज, अंडर 19 इंडियन क्रिकेट टीम के पास बांग्लादेश से हिसाब बराबर करने का मौका आ चूका है. भारतीय समय के अनुसार आज शाम 6 बजे भारत और बांग्लादेश की U19 टीम्स आमने सामने होंगी. यदि इस मुकाबले में भारतीय टीम विजय होती है तो फिर सेमीफाइनल में भारतीय टीम की भिडंत ऑस्ट्रेलिया से होगी. बता दे की ऑस्ट्रेलिया पहले ही पकिस्तान की U19 को 119 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है.
बता दे की पिछली बार 2020 में भारत और बांग्लादेश की टीम फाइनल में पहुची थी जहा बांग्लादेश की टीम ने U19 वर्ल्ड कप का ये मुकाबला अपने नाम कर लिया था. इस मुकाबले मे भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाये थे, इसके बाद बांग्लादेश की U19 ने 42.1 ओवर में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 3 विकेट से हरा दिया था.
भारतीय U19 का पलड़ा है भारी:-
लेकिन आज भारत और बांग्लादेश के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योकि जहा एक तरफ भारतीय टीम अपना बदला लेने की कोशिश करेगी तो वही बांग्लादेश की U19 भी अपनी लय को बरकरार रखने की रखना चाहेगी. बता दे की इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भरी नजर आ रहा है क्योकि बांग्लादेश 3 में से 2 मुकाबले जीतकर यहाँ पहुची है, जबकि भारतीय टीम 3 में से 3 मैच जीतकर इस मुकाबले में पहुची है. ऐसे में भारतीय टीम का मनोबल काफी उचा नजर आ रहा है.
बता दे की आयरलैंड के साथ भिड़ने से पहले भारतीय टीम के आधे से ज्यादा खिलाडी कोरोना पॉजिटिव हो गये थे, ऐसे में भारतीय टीम की कमान निशान सिंधू ने संभाली थी. लेकिन अब टीम के नियमति कप्तान धुल के साथ बाकी सभी खिलाडी भी स्वास्थ्य हो गये है, और अब बांग्लादेश के खिलाफ ये मुकाबला खेलने के लिए तैयार है, जबकि निशान सिंधू अब कोरोना पॉजिटिव पाए गये है. ऐसे में निशान सिंधू ये मुकाबला नहीं खेल पायेंगे.