आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का दिलीप ट्रॉफी में विस्फोटक प्रदर्शन जारी है. इनके बल्ले से रनों का सैलाब रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. जी हां, बता दे की इस समय वेस्टजोन और साऊथ जोन के बीच दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इसी मैच में यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया है.
बता दे की इस फाइनल मैच के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल का स्कोर 244 गेंदों पर नाबाद 209 रन रहा है. इस दौरान इनके बल्ले से 23 चौके और 3 छक्के निकले है. जबकि इनका स्ट्राइक रेट 85.66 रहा. जबकि, इस दौरान इन्होने अपना शतक 119 गेंदों पर पूरा किया. जायसवाल इससे पहले इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में दोहरा शतक जड़ चुके है.
दोहरा शतक जड़ते ही बने पहले बल्लेबाज:-
बता दे की यशस्वी जायसवाल अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट के फाइनल में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गये है. इन्होने ये काम 20 साल 269 दिन की उम्र में किया. इनके बाद ऐसा करने वाले दुसरे बल्लेबाज अजीत वाडेकर है, इन्होने ये काम 1962 में 20 साल 354 दिन की उम्र में राजस्थान के खिलाफ बोम्बे की तरफ से लगाया था.
शतक जड़कर ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज:-
वही, जब यशवी जायसवाल ने इस दोहरे शतक से पहले अपना शतक पूरा किया तब जायसवाल दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने. जी हां, बता दे की जायसवाल ने 20 साल 269 दिन की उम्र में ये शतक जड़ा. इससे पहले पृथ्वी शॉ 2017-18 में इंडियन ब्लू के खिलाफ 17 साल 320 दिन की उम्र में शतक जड़ा था.
Prithvi Shaw is the youngest and Yashasvi Jaiswal is the 4th youngest to have scored centuries in Duleep Trophy. pic.twitter.com/my8Txe8xCA
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 23, 2022
जबकि इस मामले में दुसरे नंबर पर टीम इण्डिया के हैड कोच रह चुके रवि शास्त्री है. इन्होने 1981-82 में ईस्ट जोन के खिलाफ 19 साल 162 दिन की उम्र में शतक जड़ा था. इसके बाद तीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे है इन्होने 2008-09 में साऊथ जोन के खिलाफ ये काम किया था. लेकिन अब चौथे नंबर पर यशस्वी जायसवाल है.