आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। इस बार आईपीएल में दो अधिक टीमें खेलेगी, जिसमे अहमदाबाद और लखनऊ का नाम शामिल है। इन दोनों फ्रेंचाइजी ने भी तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होने वाला है और उस दौरान दुनिया के कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होने वाली है। क्योंकि वर्तमान में कुछ ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिसकी आवश्यकता सभी फ्रेंचाइजी को है, इसी वजह से उनके ऊपर बड़ी बोली लग सकती है।
मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों ने करवाया नामांकन
🚨 NEWS 🚨: 1,214 players register for IPL 2022 Player Auction
More Details 🔽https://t.co/dHqCxFz9Ff pic.twitter.com/1xtYm94uwc
— IndianPremierLeague (@IPL) January 22, 2022
आईपीएल 2022 में खेलने के लिए जो भी खिलाड़ी तौयार है उन सभी ने मेगा ऑक्शन के लिए नामांकन करवा लिया है। इसकी जानकारी इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से अब दे दी गई है। उनकी तरफ से ऑफिशियली तौर पर कहा गया है कि कुल 1,214 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन में भाग लेने के लिए नामांकन करवाया है। इस आंकड़े से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनिया के हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो इंडियन प्रीमियर लीग में खेले। क्योंकि यहां पर क्रिकेटरों को इतना पैसा दिया जाता है जितना दुनिया के किसी भी लीग में नहीं मिलता है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के लिए टोटल 1,214 खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा है उसमे भारत के साथ-साथ अन्य देशों के भी क्रिकेटर्स शामिल है। लेकिन मेगा ऑक्शन के दौरान सिर्फ 200 से 250 खिलाड़ी बिक पाएंगे। ऑक्शन के दौरान जिन खिलाड़ियों को मोटी रकम मिलेगी वो बहुत खुश होंगे, लेकिन जिन्हें कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं खरीदेगी वो बहुत ज्यादा निराश होंगे।
इन खिलाड़ियों को मिलेगी मोटी रकम
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान 1,214 खिलाड़ियों में से कुछ क्रिकेटर्स को उम्मीद से भी ज्यादा पैसे मिलते हुए देखा जा सकता है। वर्तमान में बहुत सारे ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिनका प्रदर्शन आईपीएल में बेहतर रहा है, इस वजह से उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में सभी टीमें खरीदना चाहेगी। जिसमे ईशान किशन, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और यजुवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी का नाम शामिल है। क्योंकि इन्होने इस लीग में हमेशा बेहतरीन बल्लेबाजी व गेंदबाजी की है, यही कारण है कि अधितर फ्रेंचाइजी इन्हें किसी भी हाल में खरीदने का प्रयास करेगी।