आईपीएल फ्रैंचाइज़ी CSK ने महेंद्र सिंह धोनी सहित रविन्द्र जडेजा, मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड जैसे खिलाडियों को अपनी टीम में पहले ही रिटेन कर चुकी है. लेकिन अभी CSK को टीम में कुछ और भी खिलाडियों की जरूरत होगी, जिसके लिए CSK 12, 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन में उतरेगी, और खबर आ रही है की CSK इस ऑक्शन में करीब 48Cr के बजट के साथ उतरने वाली है. इसी के चलते आज हम आपको बताने वाले है की CSK फ्रैंचाइज़ी किन किन खिलाडियों को अपना टारगेट बनाकर ऑक्शन में उतरेगी. क्योकि अभी टीम को हर विभाग के लिए कम से कम एक बेहतरीन खिलाडी की जरूरत है.
1. बल्लेबाजी के लिए- रोबिन उथप्पा और फाफ दू प्लेसिस
बल्लेबाजो के रुप में CSK के निशाने पर रोबिन उथप्पा और फाफ दू प्लेसिस रहेंगे, क्योकि रोबिन उथप्पा एक अनुभवी खिलाडी तो है ही साथ में उन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन कर अपनी काबलियत को सिद्ध कर दिया है, वही फाफ दू प्लेसिस इसलिए निशाने पर है क्योकि इनकी जोड़ी ऋतुराज गायकवाड के साथ एकदम फिट बैठती है, ऐसे में टीम को इनसे बेहतर फायदा हो सकता है.
2. आलराउंडर- शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर एक बहतरीन गेंदबाज भी है और साथ ही विस्फोटक बल्लेबाज भी. इसके अलवा ये अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी बेहतरीन फॉर्म में है. इसलिए CSK इस खिलाडी को भी अपनी टीम में एक बार फिर शामिल करना चाहेगी.
3.तेज गेंदबाज- दीपक चाहर, जोश हेजल वुड, मार्क वुड
टीम में तेज गेंदबाजी के लिए CSK इन तीनो गेंदबाजों को अपनी और करना चाहेगी, वैसे भी CSK अपने अनुभवी खिलाडियों को नहीं छोडती है, और इसी वजह से CSK इन तीनो को अपनी टीम में वापस ले सकती है.
4. स्पिनर्स- रविचंद्रन एंड मिचेल सेंटनर
हालाँकि CSK के पास एक स्पिनर रविन्द्र जडेजा पहले से ही मौजदू है, लेकिन ये टीम रविचंद्रन और मिचेल सेंटनर जैसे स्पिनर्स को अपने खेमे में जरुर करना चाहेगी, क्योकि इनमे मिचेल सेंटनर बाए हाथ के गेंदबाज है तो वही रविचंद्रन दाए हाथ के, इसलिए इन दोनों का कॉम्बिनेशन टीम के लिए बेहतर साबित हो सकता है.