12 और 13 फरवरी को नीलामी में शामिल होने वाले खिलाडियों की BCCI ने सूचि जारी कर दिया है, इस नीलामी के लिए दुनियाभर के 1214 खिलाडियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन BCCI ने इनमे से कुल 590 खिलाडियों को शोर्ट लिस्ट किया है जिनपर आईपीएल फ्रैंचाइज़ी बोलो लगा सकती है, इस ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले खिलाडियों में 228 कैप्ड है जबकि 335 अनकैप्ड है. वही इस सूचि में कुछ ऐसे भी खिलाडी है जो पिछले सीजन के आईपीएल में खेले थे और काफी अनुभवी भी है लेकिन टीम ने ना तो इन्हें रिटेन किया है, और ना ही ऐसी उम्मीद है की इस नीलामी में कोई इनका खरीददार होगा. तो चलिए जाने है कौन है ये खिलाडी.
1.चेतेश्वर पुजारा:-
चेतेश्वर पुजारा एक जाने माने क्रिकेट खिलाडी है. और ये टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल खिलाडियों में से एक है. लेकिन इन्हें T20 में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले. वही पिछले साल इस खिलाडी को CSK ने 20 लाख में ख़रीदा था, लेकिन इसे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. दूसरी बात ये खिलाडी अपने खराब प्रदर्शन के दौरे से भी गुजर रहा है. अब BCCI ने इस खिलाडी को 50 लाख बेस प्राइस के साथ नीलामी में शोर्ट लिस्ट किया है. लेकिन इस नीलामी में कोई टीम इसे ख़रीदे इसकी उम्मीद बहुत ही कम है.
2.सुरेश रैना:-
ये खिलाडी पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम CSK में खेला था, लेकिन इस सीजन में सुरेश रैना का बल्ला कुछ कमाल नहीं कर पाया, इस दौरान इनका प्रदर्शन इतना खराब था की इन्होने 12 मैचों में कुल 160 रन ही बनाये, वही इसके बाद धोनी ने फाइनल के मुकाबले में इस खिलाडी को प्लेइंग 11 से भी बहार कर दिया था. इससे लगता है की इस बार इस खिलाडी को कोई खरीदार मुश्किल ही मिले. वैसे ये खिलाडी नीलामी का हिस्सा बनाने वाला है.
3.अजिंक्य रहाणे:-
अजिंक्य रहाणे भी इस समय बेहद खराब फॉर्म से गुजर है, और इनके मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें भी कोई खरीददार मिला मुश्किल काम हैं. पिछले सीजन में इस खिलाडी को केवल 2 मैच ही खेलने का मौका मिला था. जिसमे से 1 मैच में तो वो जीरो पर ही आउट हो गये और दुसरे में कुल 8 रन बनाये. वैसे इस ऑक्शन में उतरने के लिए इन्होने अपना बेस प्राइस 1 Cr रखा है.
4. भुवनेश्वर कुमार:-
दरअसल, इस खिलाडी को अपनी फिटनेस की वजह से बार बार अंदर बाहर होना पड़ रहा, वही इस खिलाडी के खेल में वो बात भी नहीं रही जो 2, 3 साल पहले थे, ऐसे में अब इस खिलाडी को खरीददार मिलना काफी मुश्किल है. पिछले सीजन में ये खिलाडी हैदराबाद टीम से खेला था, लेकिन इस बार टीम ने इसे रिटेन नहीं किया है. वही इस नीलामी में ये खिलाडी 2cr बेस प्राइस के साथ उतरने वाला है.