इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की नीलामी के लिए भारत के कुल 17 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। उसके बाद जितने भी खिलाड़ी है उनकी बेस प्राइस कम से कम 20 लाख अवश्य होगी। आपने आईपीएल के ऑक्शन के दौरान उन खिलाड़ियों को 10 या 20 गुना अधिक पैसे मिलते हुए देखा होगा, जिनकी बेस प्राइस 20 लाख से लेकर 50 लाख तक होती है। इसी वजह से आज हम आपको भारतीय 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 10 गुना अधिक पैसे मिल सकता है।
1. आवेश खान
युवा भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आए थे और उस दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन फिर भी दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने आवेश खान को रिटेन नहीं किया है। इस बार जब आईपीएल का मेगा ऑक्शन होगा तो कई फ्रेंचाइजी को एक बेहतरीन इंडियन तेज गेंदबाज की जरुरत पड़ेगी, इस वजह से आवेश खान को बेस प्राइस से 10 गुना अधिक पैसे मिल सकते हैं।
2. शाहरुख खान
इस लीग के पिछले सीजन में शाहरुख खान पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे। उस दौरान उन्होंने नीचले क्रम में कुछ अच्छी पारियां खेली थी। लेकिन फिर भी पंजाब की फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। आईपीएल 2022 की जब नीलामी होगी तो उस दौरान शाहरुख खान को भी बेस प्राइस से 10 गुना अधिक पैसे मिल सकते हैं।
3. कुलदीप यादव
भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव पिछले साल आईपीएल में केकेआर टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें इस बार केकेआर ने रिलीज कर दिया है। आईपीएल में कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की है जिस वजह से इस बार मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें बेस प्राइस से 10 गुना अधिक पैसे मिल सकता है।
4. नवदीप सैनी
भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पिछले साल आईपीएल में आरसीबी के लिए खेले थे, लेकिन उन्हें भी इस बार रिटेन नहीं किया गया है। सैनी के पास अच्छी गति है, जिस वजह से इस बार मेगा ऑक्शन के दौरान उनके ऊपर बेस प्राइस से 10 गुना अधिक बोली लग सकती है।
5. केएस भारत
भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भारत आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए खेलते हुए कई बेहतरीन पारियां खेली थी। लेकिन आरसीबी ने इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया है। इस वजह से नीलामी के दौरान केएस भारत को बेस प्राइस से 10 गुना अधिक पैसे मिल सकते हैं।