रोहित शर्मा की कप्तानी वाली आईपीएल टीम मुंबई इंडियन के लिए 15 वां सीजन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा था. इस सीजन में मुंबई इंडियंस टीम को शुरुआत में ही कई मैचो में हार का सामना करना पड़ा था. जिस कारण मुंबई टीम प्ले ऑफ तक का रास्ता भी तय नहीं कर पाई थी. यहाँ तक की पॉइंट टेबल में भी सबसे निचे रही.
लेकिन इस बार आईपीएल 2023 के लिए मुंबई टीम काफी मजबूत नजर आ रही है, इस बार मुंबई टीम आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सकती है. क्योकि मुंबई टीम के एक धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की इस आईपीएल में वापसी हो सकती है.
फिट हो गया सबसे घातक गेंदबाज:-
बता दे की आईपीएल का 15 वां सीजन शुरू होने से काफी समय पहले जोफ्रा आर्चर चोटिल हो गये थे जिसके बाद ये आईपीएल नहीं खेल पाए. हालाँकि, मेगा ऑक्शन में ही MI ने जोफ्रा आर्चर को खरीद लिया था. बहरहाल, अब करीब 21 महीने बाद वो एक दम फिट हो गये है. उन्हें इंग्लैंड की टीम में भी जगह मिल चुकी है.
ऐसे में अब जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी इस आईपीएल में विरोधी टीमों के होश उड़ाने वाले है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन, जिन्हें मिनी ऑक्शन में MI ने 17.50 करोड़ में ख़रीदा है अब वो भी अपना धमाल दिखाने वाले है. वो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी इस आईपीएल में कहर बरसाएंगे.
टॉप क्लास बल्लेबाज का है स्क्वाड:-
इन सबके अलावा मुंबई इंडियन की टीम में इस आईपीएल 2023 के लिए कप्तान रोहित शर्मा सहित इशान किशन, सूर्यकुमार यादव टॉप क्लास बल्लेबाज है. इसके आगे तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस और टीम डेविड, तिलक वर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज है.
ये सब इस समय घरेलु क्रिकेट और अगल अलग टूर्नामेंट में जमकर कहर बरसा रहे है. इस सबको देखते हुए इस बार मुंबई टीम सबसे मजबूत नजर आती है. और ट्रॉफी जीतने की भी सबसे प्रबल दावेदार है.
मुंबई इंडियन का स्क्वाड:-
रोहित शर्मा, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस, कुमार कार्तिकेय सिंह, जोफ्रा आर्चर, हृतिक शोकिन, अर्जुन तेंदुलकर, टीम डेविड, ट्रिस्टन स्तुब्स, अरशद खान, आकाश माधवल, जैसन बेहरनड्रूफ, कैमरून ग्रीन, झए रिचर्डसन, डूआँ जनसेन, पियूष चावला, विष्णु विनोद.