आईपीएल में इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों पर अरबों में पैसा लुटाती हैं टीमें, एक IPL मैच की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप, नंबर 3 हैं दुनिया का महंगा खिलाड़ी
आज हम ऐसे 4 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक आईपीएल मैच मोटी रकम मिलती है।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ में खरीदा था। आईपीएल 2018 से पहले हुई नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों के बीच जंग हुई थी लेकिन अंत में राजस्थान ने बाजी मारी।
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने 2013, 2015, 2017 और 2018 के टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। रोहित को आईपीएल 2018 की नीलामी से पहले टीम ने 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। इस सीजन उनकी टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी और लीग मैचों से बाहर हो गई थी।
किंग धोनी :
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है। टीम ने आईपीएल 2018 से पहले 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। टीम के सस्पेंड होने की वजह से 2016 और 2017 वह पुणे की टीम का हिस्सा रहे थे। 2018 में उनकी कप्तानी में टीम ने टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।
विराट कोहली :
विराट कोहली आईपीएल 2019 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। टीम ने 17 करोड़ की मोटी रकम देकर उन्हें रिटेन किया था। विराट कोहली पहले सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा है। विराट को 2012 में टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन वह एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।