आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन के अब कुछ ही दिन शेष बचे है, जिसमे करीब 1214 खिलाडियों पर बोली लगेगी. इस बार आईपीएल में 10 टीमें शामिल होंगी. जिससे इस बार फ्रैंचाइज़ीयों में पहले के मुकाबले बेहतर खिलाडियों को अपने खेमे में करने की होड़ लग सकती है, वही उनपर तगड़ी बोली भी लग सकती है. इसी के चलते आज हम आपको ऐसे खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे है जिनपर करीब 15Cr से भी ज्यादा बोली लग सकती है.
1.आर आश्विन
आर आश्विन एक उम्दा किस्म के स्पिनर गेंदबाज है, इन्होने आईपीएल के पिछले सीजन में 7 विकेट चटकाए थे, वही ये खिलाडी अब अपने 150 विकेट पुरे करने में महज 5 विकेट ही दूर है, और इस खिलाडी का इकॉनमी रेट भी 6.91 है, ऐसे में क्रिकेट के जानकारों का कहना है की इस खिलाडी पर करोड़ो में बली लग सकती है.
2. हर्षल पटेल
आपकी जनकारी के लिए बता दे की ये खिलाडी पिछले सीजन का पर्पल कैप विनर है. इस खिलाडी ने 2021 के सीजन में सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए थे. वही ये खिलाडी धीमी और यार्कर फेकने में भी निपुण है, और इस मेगा ऑक्शन में इस खिलाडी पर बड़ी बोली लगाईं जा सकती है.
3. KL राहुल
KL राहुल एक बहतरीन बल्लेबाज है, इन्होने अब तक 132.38 के स्ट्राइक रेट से 94 मैचों में 3237 रन बनाये है, वही इस खिलाडी ने जब साल 2018 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेला था तो 600 रन बनाये थे, वैसे ये खिलाडी इस बार की नई आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजेन्ट्स का कप्तान भी बन सकता है. ऐसे में इस खिलाडी पर करोड़ो में बोली लगने के संकेत है.
4. युज्वेंद्र चहल
क्रिकेटर युज्वेंद्र चहल का नाम भारत के सबसे बेस्ट लेग स्पिनर की लिस्ट में शुमार है, और ये खिलाडी भी इस सीजन में करोड़ो की रकम हासिल कर सकता है. बता दे की ये खिलाडी अब तक 113 मैच खेल चूका है जिनमे इन्होने 139 विकेट लिए है. वही साल 2016 में पंजाब के खिलाफ इस खिलाडी ने कुल 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.
5.श्रेयस अय्यर
क्रिकेटर श्रेयस अय्यर अब तक आईपीएल के 87 मैचों में 2375 रन बना चुके है, और ये भी इस बार नीलामी में करोड़ो लेने के दावेदार है. बता दे की साल 2018 में इस खिलाडी को दिल्ली टीम का कप्तान बनाया गया था. इसके बाद ये 2019 में अपनी टीम को प्लेऑफ तक लेकर गया, इसके बाद बाद 2020 में फाइनल तक लेकिन अभी यहाँ इस टीम को हार का मुह देखना पड़ा.