ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप 2022 का टूर्नामेंट जारी है, इस टूर्नामेंट का 20 वां मुकाबला आज इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मेलबर्न के MCG स्टेडियम में खेला गया. ये मैच भी बाकी मैचों की तरह रोमांच से भरपूर रहा लेकिन इस मैच का जो नतीजा आया वो किसी ने भी नहीं सोचा होगा की इंग्लैंड के साथ ऐसा भी हो सकता है. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी की इस मैच में इंग्लैंड को हार का समाना करना पड़ा है, और वो भी आयरलैंड टीम से जोकि इस समय ICC रैंकिंग में 12 वें स्थान पर आती है. और ये सब हुआ बारिश की वजह से.
दरअसल, इस मैच में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में बुलाया. ऐसे में जब आयरलैंड टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान में आई और 19.2 ओवर में 157 रन बनाकर आयरलैंड टीम आलआउट हो गई. इसके बाद जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो इंग्लैंड की शुरुआत भी कुछ सही नहीं हो पाई.
जोस बटलर जैसा सलामी बल्लेबाज मात्र 2 गेंद खेलकर जीरो पर आउट हुआ तो वही इनके जोड़ीदार अलेक्स हेल्स 5 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद डेविड मैलान भी 35 रन ही बना सके. इसके बाद मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन की जोड़ी उभर ही रही थी की आसमान इंग्लैंड पर कहर बनकर बरस पड़ा. जी हां, बारिश ने इंग्लैंड का सारा खेल बिगाड़ दिया.
बारिश के चलते DLS नियम के तहत आयरलैंड को इस मैच में 5 रनों से जीत मिली, और इंग्लैंड को हारा का समाना करना पड़ा. दरअसल, जिस समय बारिश शुरू हुई तब इंग्लैंड टीम आयरलैंड से 5 रन से पीछे थी. इसी का फायेदा आयरलैंड को मिला. वही, इस वजह से इंग्लैंड को पॉइंट टेबल में 2 अंको का नुकसान झेलना पड़ा.
बता देकी इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाज जैसी भी हुई ठीक है. लेकिन गेंदबाजी शानदार हुई. इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 3 तो लिविंगस्टोन ने भी 3 विकेट चटकाए. इसके बाद सेम करन ने 2 तो बेन स्टोक्स ने 1 विकेट अपने नाम किया था.
वही, आयरलैंड की तरफ से एंड्रू बल्बिर्निए ने सबसे बड़ी 62 रन की पारी खेली. इसके बाद लोर्कां टकर ने 34 रन की पारी खेली. जबकि आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज हेरी टेक्टर DOCKREL और जोशुआ जीरो पर आउट हुए. गेंदबाजी में आयरलैंड की तरफ से जोशुआ ने 2 विकेट, बेरी, फिओन और जिओर्ज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.