भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच झारखंड के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. लेकिन ये मैच टीम इण्डिया के लिए बिलकुल भी सही नहीं रहा, इस मैच में टीम इण्डिया के बल्लेबाजो का बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला. आज के इस मैच में ना शुभमन गिल चल पाए और नाही ईशान किशन. हालाँकि, सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली.
अब भले ही इस मैच में ईशान किशन अपनी बल्लेबाजी का कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन एक विकेटकीपर के तौर पर अब उनकी चर्चा काफी तेजी से चल रही है. इस मैच में ईशान किशन ने एक ऐसा शानदार रन आउट किया की वो अब भी सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दे की न्यूज़ीलैण्ड की बल्लेबाजी के समय जब ब्रेसवेल बल्लेबाजी कर रहे थे तब 18 वें ओवर में उन्हें अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करा रहे थे. अर्शदीप सिंह ने ओवर की पांचवी गेंद डाली, जिस पर ब्रेसवेल ने पीछे की तरफ शॉट खेला चाह लेकिन गेंद बल्ले के किनारे से लगकर वही गिर गई. तभी ईशान किशन ने चीते जैसी फुर्ती दिखाई और गेंद को कलेक्ट कर वही से डायरेक्ट हिट मार दिया.
जिसके बाद बल्लेबाज को रन आउट का शिकार होकर पवेलियाँ लौटना पड़ा. ऐसे में ब्रेसवेल मात्र 2 गेंदों में 1 रन बनाकर चलते बने. इसका विडियो आप निचे देख सकते है. आप विडियो में देख सकते है की किशन का रन आउट करने का नजारा वही था जो महेंद्र सिंह धोनी का था. इशान किशन ने भी धोनी की तरह काफी दूर से एकदम सटीक निशाना मारा और बल्लेबाज को रन आउट किया.
Bang on 🎯
How about that for a run-out! 🙌 🙌
Watch @ishankishan51‘s direct-hit to dismiss Michael Bracewell 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/gyRPMYVaCc #TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/XqVfGSPkMm
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023