आईपीएल क्रिकेट लीग के इतिहास में कई युवा खिलाड़ी एक झटके में ही करोड़ो पति बने है, जिनके पास कभी रहने के लिए छत नहीं थी, खाने के लिए खाना नहीं थी. लेकिन आईपीएल ने इन सब खिलाडियों की किस्मत ही बदल दी. और ऐसा ही कुछ देखने के मिला आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भी. जहा कई आईपीएल फ्रैंचाइज़ीयो ने कई नए युवा खिलाडियों की के झटके में ही किमस्त बदल दी.
एक झटके में MI ने बनाया करोड़पति:-
ऐसे ही एक नए युवा खिलाडी है तिलक वर्मा. जिन्हें आईपीएल की मुंबई इंडियंस ने एक पल में ही करोड़ पति बना दिया, नीलामी के दुसरे दिन MI ने तिलक वर्मा पर सबसे बड़ी बोली लगाते हुए 1 करोड़ 70 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया. कभी वक्त वो भी था, जब इस खिलाडी के परिवार के पास इन्हें क्रिकेट अकादमी भेजने के लिए पर्याप्त पैसे भी नहीं थे.
जब बेटे के टेलेंट को निखारने में विफल हुए पिता:-
बता दे की तिलक वर्मा के पिता हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा में इलेक्ट्रीशियन का काम करते है, लेकिन जब वो अपनी कमाई से अपने बेटे को क्रिकेट अकादमी में उसके टेलेंट को निखारने में विफल हुए. तो मदद के लिए सामने आये तिलक वर्मा के कोच सलाम बयाश. जिन्होंने अपनी जेब से तिलक वर्मा के सभी खर्चो को वहन किया. सभी साजो समान के साथ, खाने पिने की जरूरत को भी पूरा किया. इतना है नहीं जरूरत पड़ने पर रहने के लिए जगह भी दी. और साथ ही उनके क्रिकेट को सुधारने में अहम भूमिका निभाई.
जिसकी बदौलत वो 9 साल का बच्चा जो चंद्रयानगुट्टा की गलियों में खेलता फिरता था, आज 19 साल की उम्र में मुँबई इंडियंस के द्वारा 1.7 करोड़ो में ख़रीदा गया. इस खिलाडी की बेस प्राइस 20 लाख थी, लेकिन जब SRH और MI के बीच इस खिलाडी के लिए बिडिंग वॉर छिड़ा तो कुछ ही समय में इसकी कीमत कोरोड़ में पहुच गई. और अंत में MI ने अपनी टीम में शामिल कर लिया.
बता दे की ये बाए हाथ का घातक बल्लेबाज U19 वर्ल्डकप 2022 में भारत के लिए भी खेल चूका है. वही तिलक वर्मा माध्यम क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है. लेकिन जब तिलक वर्मा कामयाबी के इस मुकाम पर पहुचे तो वर्मा ने कहा की मेरे बारे में भले मत लिखा लेकिन मेरे कोच सलाम बयाश के बारे मे जरुर जिक्र करना.