IAS Interview सवाल : वह कौनसी चीज है जो पुरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पुरे होने के बाद चली जाती है?
UPSC एग्जाम के पद अभियार्थियो को UPSCइंटरव्यू से गुजरना पड़ता है. जिसको पद करके युवा IAS, IPS बनते हैं लेकिन ये इंटरव्यू कोई साधारण इंटरव्यू नही होता है, इस इंटरव्यू में युवाओ का सामना ट्रिक्स से भरपूर सवालों से होता है जिनका जबाब देना आसान नही होता है
UPSC के इंटरव्यू में अभियार्थी का IQ चेक करने के लिय ऐसे सवाल किये जाते हैं जिसे सुन इंटरव्यू देने आए उम्मीदवार का दिमाग चकरा जाता है. आइये जानते हैं ऐसे ही सवालों और उनके जवाब के बारे में..
सवाल : भगवान मनुष्य के गुणों को जानता है और उसकी जाति की जांच नहीं करता है; अगले विश्व में कोई जाति नहीं है। यह किसकी शिक्षा थी?
जबाब : गुरु नानक
सवाल : मत्तूर गांव जहां के निवासी संस्कृत बोलने के लिए जाने जाते हैं, किस प्रदेश में है?
जबाब : मत्तूर गांव कर्नाटक के शिमोगा जिले में है।
सवाल : 1933 में पेरिस में ग्रैंड सैलून के सहयोगी के रूप में निम्नलिखित भारतीय चित्रकारों में से कौन सा चुना गया था?
जबाब : अमृता शेरगिल भारत की चित्रकार थी। उन्हें 20वीं सदी के सर्वश्रेष्ठ चित्रकारों में एक माना जाता है।
सवाल : किस सिख गुरु ने सिखों की धार्मिक किताब गुरु ग्रंथ साहिब को निश्चित किया और यह निश्चित किया कि यह पुस्तक सिखों की स्थायी गुरु होगी?
जबाब : सिखों के दसवें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह ने गुरु ग्रंथ साहिब को सिखों का स्थायी गुरु घोषित किया।
सवाल : वह कौनसी चीज है जो पुरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पुरे होने के बाद चली जाती है?
जबाब : तारीख, क्यूंकि कोई भी तारीख एक महीने बाद ही आती है और 24 घंटे बाद चली जाती है.