बिना नंबर की चमचमाती मर्सिडीज लेकर घुमने निकले BJP के MLA, पीछे-पीछे दौड़ लगाती रही पुलिस
जनता के टैक्स पर मौज तो सिर्फ नेता लोग ही करते है इसका एक नजारा गाजियाबाद में देखने को मिला, गाजियाबाद के लोनी में बीजेपी के विधयाक नंदकिशोर गुर्जर का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है,
वायरल विडियो में देखा जा सकता है बीजेपी विधयाक नंदकिशोर गुर्जर एक चमचमती मर्सडीज कार चला रहे हैं, इस कार पर नंबर प्लेट भी लगी हुई नही है, गाड़ी के साथ साथ कुछ पुलिस वाले भी दौड़ रहे हैं और गाड़ी के आगे कुछ गाड़ियों पर लोग स्टंट भी कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ये वायरल विडियो बुधवार का है लोनी पुस्ता रोड पर अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा एक कर्यक्रम आयोजित किया था जिसमे विधायक जी शामिल हुए थे.बीजेपी विधायक नंदकिशोर इस काफिले में एक बिना नम्बर की ओपन मर्सडीज़ में बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि इस कार पर नम्बर प्लेट की जगह ‘प्रधानजी’ लिखा हुआ है.