IAS इंटरव्यू सवाल : औरत का ऐसा कौन सा रूप है। जिसे सब देख सकते है। लेकिन उसका पति कभी नही देख सकता?
IAS/IPS को भारत की सबसे बड़ी नौकरी माना जाता है लेकिन इसको पाने के लिए अभियार्थियों को कड़ी मेहनत करनी होती है. कई साल पढाई के बाद अभियार्थी को UPSC द्वारा निर्धारित दो एक्सम पास करने होते है जिनको प्री और मेंस कहा जाता है.
एग्जाम पास करने के बाद अभियार्थियों को इंटरव्यू प्रकिया से गुजरना पड़ता है. जहाँ अभियार्थियों का सामना ट्रिक से भरपूर सवालों से होता है. इन सवालों के द्वारा अभियार्थियों के IQ का पता लगाया जाता है. जिसके बाद अभियार्थि का फाइनल चयन होता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों से रूबरू कराने जा रहे हैं , जिनको अधिकतर IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है.
सवाल : निशि जनजाति उत्तर-पूर्वी भारत के किस राज्य में निवास करती है?
जबाब : अरुणाचल प्रदेश की मुख्य जनजातियाँ आदि, निशि, अपातानी, तागिन, तांगशा, सिंग्पो, मोनपा, अका शेरदुकपेन, मिश्मी, खाम्पति और वान्चो हैं।
सवाल : भारत में वनों का मुख्य प्रकार कौन सा है?
जबाब : यह वन उन क्षेत्रों में पाए जाते हैं जहाँ पर प्रतिवर्ष 100 से 200 सेंटीमीटर वर्षा होती है, और माध्य तापमान 77 डिग्री सेल्सियस रहता है।
सवाल : भारत का केंद्रीय शीशा व सेरामिक अनुसन्धान संस्थान किस स्थान पर स्थित है?
जबाब : केंद्रीय शीशा व सेरामिक अनुसन्धान संस्थान पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में स्थित है, इस संस्थान की स्थापना 1950 में की गयी थी।
सवाल : कौन भारत का एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ पर चीनी मछली पकड़ने के जाल इस्तेमाल किये जाते हैं?
जबाब : भारत में मछली पकड़ने के चीन जाल आमतौर पर दक्षिण भारत में कोच्ची और कोल्लम में उपयोग किये जाते हैं।
सवाल : औरत का ऐसा कौन सा रूप है। जिसे सब देख सकते है। लेकिन उसका पति कभी नही देख सकता?
जबाब : विधवा का रूप।