रानू मंडल ने गाया ‘बचपन का प्यार’ गाना, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, चारों तरफ हुई वाह वाह
सहदेव दिरदो का बचपना का प्यार गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसके चलते सहदेव दिरदो काफी पॉपुलर हो गए है. सहदेव दिरदो को इंडियन ओइदल और बादशाह के साथ गाना गाने का भी मौका मिल चूका है.रैपर बादशाह (Badshah) ने उनके साथ एक गाना भी रिलीज किया है. अब इसी बीच रानू मंडल ने बचपन का प्यार गाना गाकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.
सोशल मीडिया पर एक वदी काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे रानू मंडल बचपन का प्यार गाना गाते हुए नजर आ रही है वीडियो में एक शख्स कॉलर माइक पकड़े हुए है. उसके साथ रानू मंडल बचपन का प्यार गाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अलग-अलग हैंडल से सैकड़ों बार शेयर किया जा चुका है और लाखों लोग अब तक वीडियो देख चुके हैं.
यहां देखिए वीडियो-
वीडियो में एक शख्स रानू मंडल के ‘बचपन का प्यार’ गाना गाते हुए उनकी रिकॉर्डिंग करते हुए नज़र आ रहा है. रानू मंडल अपने चेहरे पर मुस्कान लिए ‘जानें मेरी जानें मन….बचपन का प्यार गाने को अपने जुदा अंदाज में गा रही है. यूजर इस विडियो पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं