शर्मशार ! जिस माँ ने पल पोस कर किया बड़ा, उन्ही जालिम बेटों ने अपनी बुजर्ग मां को घसीट कर बेरहमी से पीटा
माँ अपने बच्चो को पालने के लिए क्या नही करती उनके कपड़े धोती है, खाना बनाकर देती है पल पोस कर बड़ा करती है अगर वही बच्चे बुढ़ापे में घर से बाहर निकाल देते हैं तो कितना दुःख होता है एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में दो निर्दियी बेटों ने शराब के नशे में अपनी माँ को को घसीट-घसीट कर बेरहमी से पीटा, बुजुर्ग महिला बुरी तरह चीख रही थी, वो हाथ जोडकर रहम की भीख मांगती रही लेकिन निर्दीय बेटो ने एक ना सुनी. आवाज सुनकर जुटी भीड़ का जिसने संवेदनशीलता दिखाई और बुजुर्ग महिला को बचाया.
खबर की जानकरी होती ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और दोनों बेटो को अपने साथ पकड़ लाई.रिपोर्ट के मुताबिक थाना प्रभारी हरीश जेजुलकर ने मीडिया से बताया की कि बुजुर्ग महिला को उसके ही बेटों द्वारा पीटा गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर सख्त कार्रवाई होगी.