नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड तो उनके सम्मान में डाकघर ने उठाया बड़ा कदम, लेटर बाक्स को गोल्डन कलर में रंग दिया
आज के समय में नीरज चोपड़ा को कौन नही जनता भारत में बच्चे बच्चे की जुवान पर नीरज चोपड़ा का नाम है, ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा पुरे भारत में छाए हुए है, हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है, नीरज चोपड़ा का गौरव बढ़ाने के लिए भारत सराकर, राज्य सरकार अपने स्तर पर उनको सम्मान दे रही हैं.
अब इसी क्रम में नीरज चोपड़ा को सम्मानित करने के लिए डाक घर ने लेटर बॉक्स को ही गोल्ड कलर में रंग दिया, आपने देखा होगा आमतौर पर लेटर बॉक्स रेड कलर का होता है, मगर डाक विभाग ने ये नियम बदलकर उसको गोल्ड कलर का रंग दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक पानीपत के मुख्य डाकघर का लेटर बॉक्स रेड कलर से बदलकर गोल्डन कलर का कर दिया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डाकघर में देशभर से पोस्ट पहुंच रही हैं.जिसमे नीरज के लिए देश के कोने-कोने से बधाई संदेश आ रहे हैं. डाक विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक इन सभी को नीरज तक पहुंचाया जाएगा.
डाकघर के मुख्य अधिकारी बताते हैं की ये उनके सम्मान में किया गया है और उनको सम्मानित करने के लिए विशेष सम्मान किया जाएगा.