राजस्थान रॉयल्स के धुरंधर बल्लेबाज जॉस बटलर ने क्वालीफ़ायर-2 में सीजन का एक और तूफानी शतक जड़ा और इसी के साथ रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर का बोरिया बिस्तर बांधकर आईपीएल के इस सीजन से विदा कर दिया। जिससे राजस्थान रॉयल्स ने ना केवल 14 वर्षो बाद फाइनल में अपनी जगह बनाई, बल्कि बटलर ने भी अपने नाम कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर लिए।
जी हां, बटलर के इस शानदार शतक सहित आईपीएल 2022 में कुल 4 शतक हो चुके है। इसी के साथ ये इस सीजन में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने है। इसके अलावा इन्होने रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। विराट कोहली ने साल 2016 के आईपीएल सीजन में आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक जड़े थे। जोकि अपने आप में एक खास रिकॉर्ड था, लेकिन यदि अब फाइनल मुकाबले बटलर एक और शतक जड़ देते है तो कोहली का ये रिकॉर्ड भी टूट जायेगा।
बता दे की आईपीएल के आज तक के इतिहास में प्लेऑफ में कुल 6 बल्लेबाजो ने शतक जड़े है, जिनमे से 4 बल्लेबाजो ने नाबाद जड़े है। और इन 4 में बटलर का नाम भी शामिल है। बटलर से पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के शेन वाट्सन ने साल 2018 में किया था।
वही, ओवेराल बात करे तो आईपीएल के इतिहास में जॉस बटलर और विराट कोहली के नाम 5-5 शतक हो गये है। जबकि इस मामले में इनसे आगे क्रिस गेल है। गेल ने आईपीएल के इतिहास में कुल 142 मैच खेलने है, जिनमे इन्होने सबसे ज्यादा 6 शतक जड़े है। जबकि विराट ने 223 मैचों में 5 शतक जड़े है, और बटलर ने केवल 81 मैच में ही 5 आईपीएल शतक अपने नाम कर लिए है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक:-
- शेन वाट्सन/के एल राहुल/ डेविड वार्नर- 4 शतक
- विराट कोहली/जॉस बटलर- 5 शतक
- क्रिस गेल- 6 शतक
एक टी 20 सीजन में सबसे अधिक शतक:-
- विराट कोहली- 4 शतक-2016
- जॉस बटलर – 4 शतक-2022*
- माइकल क्लिंगर- 3 शतक-टी 20 ब्लास्ट-2015