IAS Interview सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?
IAS, PCS को देश की सबसे बड़ी नौकरी माना जाता है, इस नौकरी को पाने के लिए युवाओ को UPSC का एग्जाम और उसका इंटरव्यू पास करना होता है तब जाकर एक अभियार्थी IAS, IPS बन पाता, UPSC का एग्जाम काफी कठिन होता है इसको पास करने के लिए अभियार्थियो को कई साल पढाई करनी पड़ती है,
UPSC में दो एग्जाम होते है प्री और मेंस ये दोनों एग्जाम पास करने के बाद अभियार्थी को इंटरव्यू प्रकिर्या से गुरजना पड़ता है जहाँ अभियार्थियो से कठिन से कठिन सवाल पूछें जाते हैं, ये सवाल छोटे है लेकिन इनका जबाब देना बहुत कठिन होता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल के बारे में बताने जा रहे हैं
सवाल : प्रथम विश्वयुद्ध का कारण वास्तव में किन देशों के बीच का वैमनस्य था?
जबाब : प्रथम विश्वयुद्ध का कारण वास्तव में जर्मनी और फ़्रांस के बीच का वैमनस्य था|
सवाल : “या तो मुझे स्वतंत्रता दो वरना मृत्यु दो” यह कथन किस अमेरिकी स्वतंत्रता आन्दोलनकारी का था?
जबाब : “या तो मुझे स्वतंत्रता दो वरना मृत्यु दो” यह कथन पैट्रिक हेनरी का था|
सवाल : यूरोप में ‘साहित्य सम्राट’ एवं ‘संपादकों का राजा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
जबाब : यूरोप में ‘साहित्य सम्राट’ एवं ‘संपादकों का राजा’ के नाम से वाल्तेयर प्रसिद्ध है|
सवाल : 500 रुपये के नए नोट का आकार है:-
जबाब :नए डिजाइन के 500 रुपये का बैंक नोट का आकार66 मिमी x 150 मिमी और नए डिजाइन के 2,000 रुपये के बैंक नोट का आकार 66 मिमी x 166 मिमी है।
सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?
जबाब : इस अटपटे सवाल को सुनकर हर कोई गुस्से में भर जायेगा लेकिन अभियार्थी ने ने जिस चतुराई से जवाब दिया वो काबिले तारीफ है, अभियार्थी ने कहा सर, मेरी बहन के लिए आपसे अच्छा वर कोई और हो ही नहीं सकता।