जज्बा : 5 वर्षीय बादल और 8 साल की काजल प्रयागराज से इंडिया गेट तक 745 km पैदल चलकर बनायंगे रिकॉर्ड
अक कहावत है अगर करने का जज्बा हो तो कमजोरी भी ताकत बन जाती है और अगर कोई दिशा दिखाने वाला हो तो सोने पर सुहागा होता है, ऐसी ही कहानी है प्रयागराज के काजल और उसके चचेरे भाई बादल की, जिन्होंने पैदल चलकर इंडिया गेट तक जाने का फैसला लिया है
रिपोर्ट के मुताबिक ये मासूम बच्चे प्रयागराज जिले के ललितपुर गाँव के रहने वाले हैं काजल ने ये मैराथन प्रयागराज के सुभाष चौक से शुरू की थी काजल अपना न्य रिकॉर्ड कायम करना चाहती है, काजल के साथ उनके कोच भी है और उनके चचेरे भाई भी उनका साथ दे रहे हैं.
काजल और उनके चचेरे भाई 730 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके 8 अगस्त को नई दिल्ली इंडिया गेट पहुच जायंगे काजल ने अल्ट्रा मैराथन से पहले जनवरी 2021 में नेशनल फेडरेशन कप गोवा में काजल ने 10 किलोमीटर की दौड़ महज 48 मिनट में पूरी करके प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव का नाम रोशन किया था। सरस्वती ज्ञान मंदिर की छात्रा काजल के हौसले को सभी सलाम कर रहे हैं। स्कूल बंद होने पर काजल ने मैराथन का निर्णय लिया है।