साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जिसमे भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। हालंकि भारतीय टीम के बल्लेबाजो ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और विरोधी टीम के लिए अच्छा खासा 212 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाज इस मैच में अपनी लय में नजर नहीं आये।
आवेश खान के अलावा सभी गेंदबाजो ने बिना विकेट लिए जमकर रन लुटाये। इस दौरान साऊथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर और रस्सी वन दुस्सें ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और ताबड़तोड़ रनों की बरसात कर टीम इण्डिया के जबड़े से जीत छीन ली। इस दौरान डेविड मिलर ने 64 रन की तूफानी पारी खेली तो वही इनके साथी रस्सी वन दुस्सें ने भी 75 रन की आक्रमक पारी खेली।
ऐसे में ये मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जाहिर खान कप्तान ऋषभ पन्त की रणनीति पर भड़क गये। और उन्होंने कई सवाल खड़े कर दिया। मैच के बाद एक इंटरव्यू में जाहिर खान ने कहा की, हमने चहल को कई बार मुश्किल परिस्तिथियों में शानदार वापसी करते हुए देखा है, उनके अंदर कमबैक करने और टीम को सफलता दिलाने की काबिलियत है। ऐसे में निश्चित ओवर के खेल में उनके 4 ओवर इस्तेमाल ना होना बड़ी बात है और इसपर पन्त को ध्यान देने और टीम मैनेजमेंट से बात करने की जरूरत है।
इसके बाद जाहिर खान ने कहा की, साऊथ अफ्रीका के को इस मैच में 10 ओवर में 12.50 के रन रेट से बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। और हम उम्मीद कर रहे थे की ये रन रेट ऊपर जाए 14 या 15 तक पहुचे ऐसे में विकेट भी आसनी से निकलती है और बल्लेबाजो पर भी प्रेशर बनता है। लेकिन टीम इण्डिया के गेंदबाज प्रेशर नहीं बना सके।