कल यानि 9 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टी 20 मैच भी बेहद रोमांचक और कांटे की टक्कर वाला रहा. इस मैच में जब भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी शुरू की तो महज 7 वें ओवर की पहली गेंद तक भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, ऋषभपन्त और विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाज केवल 61 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गये थे.
इसके बाद पारी के 11 वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव और धाकड़ आलराउंडर हार्दिक पांड्या का विकेट भी केवल 89 के स्कोर पर ही गिर गया था. जिसके बाद भारतीय फैंस को लगने लगा की अब भारतीय टीम इस मैच को हार जायेंगे. लेकिन जब इंग्लैंड के खिलाड़ियों की बल्लेबाजी शुरू हुई तो भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और महज 17 वें ओवर तक 121 रन के स्कोर पर पूरी इंग्लिश टीम को ढेर कर दिया.
इस दौरान धाकड़ भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी पहले मैच की तरह इंग्लिश गेंदबाजों पर जमकर कहर बरसाया. जिसकी बदौलत ही भारतीय टीम ने इस मैच को 49 रनों से जीता. जी हां, दरअसल bhuvi ने पहले मैच में इंग्लिश गेंदबाज जॉस बटलर को गोल्डन डक आउट किया था, अब दुसरे मैच में ओवर की पहली ही गेंद पर जेसन रॉय को गोल्डन डक पर बोल्ड आउट किया.
Bhuvneshwar Kumar continues his brilliant form 🔥#ENGvIND #indvseng2ndt20 #BhuvneshwarKumar pic.twitter.com/15M4YYATl0
— Kohli 18 & devilliers 17 (@Maksiwoql) July 9, 2022
— cricket fan (@cricketfanvideo) July 9, 2022
जी हां, इस दौरान bhuvi की गेंद टप्पा खाकर बाहर की और टर्न हुई और गेंद बल्ले के निचले किनारे से सम्पर्क करके रोहित शर्मा के हाथो में समां गई. इसके बाद bhuvi ने जॉस बटलर को भी तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ऋषभ पन्त के हाथो कैच आउट कराया. और फिर लास्ट में इंग्लिश टीम के नए नवेले गेंदबाज को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बता दे की इस मैच में bhuvi ने अपने कोटे के 3 ओवर डाले जिनमे एक ओवर मैडन डाला और बाकि 2 ओवर में केवल 15 रन खर्च करके 3 विकेट हासिल किये.