शनिवार को रॉयल्स चैलेंजर्स बंगलौर ने अपने शानदार खेला का नजारा पेश करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से हराकर मैच जीत लिया। इस मैच में जहां RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189/5 का स्कोर किया तो वही दिल्ली की टीम 173/7 का स्कोर कर सकी। नतीजन इस मैच में भी RCB ने अपनी जीत दर्ज की और पॉइंट टेबल में टॉप 3 पर पहुँच गई। हालाँकि इस मैच में भी विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले लेकिन इन्होने इस मैच में एक हैरतअंगेज कैच पकडकर सभी का दिल जीत लिया।
Also Read:अपनी ही टीम के लिए विलेन बने DC के कप्तान ऋषभ पन्त, यदि ना करते ये बड़ी गलती तो जीत जाते मैच
इसी के साथ इन्होने अपनी टीम को जीत दिलाने में कही न कही महत्वपूर्ण योगदान दिया। दरअसल, इस मैच में जब ऋषभ पन्त बल्लेबाजी कर थे तब सभी को लगा की शायद अब ऋषभपन्त एंड कम्पनी मैच जीत सकती है। लेकिन जब DC की पारी का 17 वां ओवर मोहम्मद सिराज डाल रहे थे तब इनकी दूसरी गेंद पर पन्त ने जोरदार सिक्स जड़ दिया।
ऐसे किया विराट ने ऋषभ पन्त को कैच आउट:-
इसके बाद सिराज ने भी थोड़ी चालाकी दिखाते हुए ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली। जिसे ऋषभपन्त ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेल दिया और तभी विराट कोहली ने करीब 7.5 ऊँची छलांग लगाते हुए पन्त का ये कैच लपक लिया और दिल्ली कैपिटल्स का सारा खेल बिगाड़ दिया। और फिर पन्त इस मैच में 17 गेंद पर 34 रन ही बना सके। जिसमे इन्होने 3 चौके और 2 छक्के ही लगाये थे।
What a catch @imVkohli #DCvRCB #kholi pic.twitter.com/Qak1A5eMmV
— Dravid in air (@Dravidsrihari) April 16, 2022
Amazing catch from @imVkohli
No doubt he is the one hand stunner. And what a beautiful moment ♥️#RCB #RCBvsDC pic.twitter.com/TSUhhGlCJG— (@Rumispeak) April 16, 2022
इस समय स्टेडियम में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी और वो भी इसे देखकर काफी खुश नजर आई। लेकिन स्टेडियम में शोर तो तब मच गया जब विराट कोहली ने अनुष्का की तरफ इशारा करते हुए इसका शानदार सेलिब्रेशन किया। जिसके बाद इनके ये हैरतअंगेज कैच का विडियो सोशल सोशल मिडिया पर जमकर सुर्खिया बटोर रहा है।
नहीं चला कोहली का बल्ला, ऐसे हुए रन आउट:-
बता दे की इस मैच में भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चल सका। इन्होने इस मैच में 14 गेंद पर कुल 12 रन ही बनाये। और 7 वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना विकेट गवां दिया। दरअसल, इस गेंद पर विराट कोहली ने पॉइंट की दिशा में शॉट खेला था और लेने के लिए दौड़ पड़े। मैक्सवेल ने मना भी किया लेकिन तब तक वो क्रीज से काफी दूर आ चुके थे। ऐसे में मौका पाकर ललित यादव ने उनकी गिल्लियाँ उड़ा दी।