इसी महीने की 12 और 13 तारीख को आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए BCCI सहित नीलामी में शामिल होने वाले सभी खिलाडी पूरी तरह तैयार है. इसी बीच अब टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयना सामने आया है, जिसमे उन्होंने चौका देने वाला खुलासा किया. विराट ने बताया की RCB में शामिल होने से पहले उन्हें एक टीम ने रिजेक्ट कर दिया था! तो चलिए जानते हैं क्या है वो किस्सा?
दिल्ली कैपिटल्स ने कर दिया था रिजेक्ट:-
विराट कोहली के अनुसार, ये मामला साल 2008 का है जब पहली बार आईपीएल के लिए खिलाडियों की नीलामी हुई थी. उन्होंने बताया की मुझे आज भी वो दिन याद है, जब ऑक्शन के लिए खिलाडियों की नीलामी हो रही थी. तब मुझे दिल्ली कैपिटल्स खरीदना तो चाहती थी लेकिन केवल टीम कॉम्बिनेशन की वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने मुझे रिजेक्ट कर दिया था. और प्रदीप सांगवान को अपनी टीम में शामिल किया था.
लेकिन इसके बाद RCB ने मुझे 30 हजार अमेरिकी डॉलर देकर अपनी टीम में शामिल किया था, और तब से लेकर विराट कोहली RCB के हिस्सा रहे. बता दे की विराट कोहली ने साल 2008 से लेकर 2021 तक RCB की तरफ से 200 मैच खेले. लेकिन इसे दुर्भाग्य कहे या कुछ और RCB के तीन बार फाइनल में पहुचने के बाद भी ये टीम विनर नहीं बन पाई. हालाँकि इस बार आईपीएल 2022 के लिए भी विराट को रिटेन किया गया है.
कौन है प्रदीप सांगवान?
बात करे, 2008 में दिल्ली कैपिटल्स में विराट की जगह लेने वाले प्रदीप सांगवान की तो ये खिलाडी हरियाणा से आता है. और ये खिलाडी साल 2008 में विराट की कप्तानी वाली U19 भारतीय टीम का हिस्सा था. वही ये खिलाडी इसके बाद साल 2018 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहा. जहा इस खिलाडी ने 39 मैच खेले और 35 विकेट अपने नाम किये थे.