किंग कोहली की चमक फीकी, 2020 के बाद 2021 में भी शतक नही लगा पाए किंग कोहली,क्या 2022 में करिश्मा करेंगे किंग कप्तान
विराट कोहली दूनिया के सबसे धुरंधर बल्लेबाजो में गिने जाते हैं लेकिन पिछले २ साल से किंग कोहली के बल्ले ने ज्यादा रन नही बनाये है ये लगातार दूसरा साल है जब विराट कोहली बिना शतक बनाये रह गए है. इस साल जाते जाते किंग कोहली से टेस्ट की कप्तानी भी चली गयी.
अगर देखा जाये तो किंग कोहली के लिए साल 2021 अच्छा नही था, किंग कोहली को पहले वनडे और टी20 कप्तान पद से हटाया गया, उसके बाद किंग कोहली बल्ले से फ्लॉप रहे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारी में मात्र 35 और 18 रन बना पाए।2021 में टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ चार अर्धशतक ही लगाए हैं.
साल 2021 में कोहली का प्रदर्शन काफी अच्छा नही रहा कोहली ने 11 टेस्ट में 28.21 की मामूली औसत से 536 रन बनाकर 2021 का अंत किया. उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ चार अर्धशतक ही बनाए हैं. बतौर कप्तान वो कामयाब रहे, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए.
किंग कोहली ने आखिरी बार 23 नवंबर 2019 को इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई थी, जहां उन्होंने ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 136 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी.2021 कोहली के लिए बेहद ही खराब साल रहा है, क्योंकि उन्होंने भारत की टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया था. और फिर उन्होंने आईपीएल से RCB कप्तानी का पद भी छोड़ दिया.