तालिबान के ये 5 कानून बताते हैं कि वहां पर महिलाओं की ज़िंदगी नर्क से भी बद्दतर है
कई साल की लड़ाई और फैसलों के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्ज़ा कर ही लिया है. कल से आ रही खबरों के मुताबिक अफगानिस्तान के राष्ट्रपति देश छोड़ चुके है. तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद पुरे देश में डर का महौल बना हुआ है.लोग देश छोड़ कर भागने को मजबूर है.
तालिबान का सबसे ज्यादा खौफ महिलओं के लिए है क्योंकी तालिबान ने महिलओं के लिए कुछ ऐसे नियम कानून बनाये हुए है, जिनके बारे में सुनकर आपकी रूह काँप जाएगी. अगर किसी महिला से नर्क और इन नियमों के बीच रहने में से किसी एक को चुनने को कहा जाये तो वो नर्क को चुनेगी. क्योंकी ये कानून महिलाओ के लिए नर्क से ज्यादा बदतर हैं. तो आज हम आपको इन्ही कानूनों के बारे में बताने जा रहे जैन.
घर से बाहर अकेली नही निकल सकती
तालिबान नियमो के मुताबिक यहाँ पर महिलाएं घर से अकेली बाहर नही निकल सकती है. इसके लिए महिलाओ को साथ में किसी पूरुष को लेकर चलना पड़ता है.

खुले में नही कर सकती हंसी मजाक :
तालिबान नियमो के मुताबिक महिलायें खुली जगह पर खड़ी होकर हंसी मजाक नही कर सकती हैं.

महिलाएं मेकअप नही कर सकती :
तालिबान में महिलाओ पर मेकअप करने पर भी पाबंदी लगी हुई है. यहाँ पर महिलाये बिना मेकअप के रहती हैं.

घर से बाहर नही झांक सकती
तालिबान नियमो के मुताबिक महिलायें खुली खिड़की से बाहर की तरफ नही झाँक सकती है अगर वो ऐसा करती हुई पायी जाती है तो कठोर सजा दी जाती है.

महिलाओ की कोई तस्वीर नही
तालिबान नियमो के मुताबिक तालिबान में महिलायें एक दुसरे की फोटो नही ले सकती हैं और ना ही कोई फोटो खीचने की दुकान है.