100/120 साल पहले कैसा दिखाई देता था लाल किला, इन 11 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये
भारत जब से आजाद हुआ है तब से आज तक हमारा झंडा लाल किले पर लहराया जाता है. लाल किले को भारत की सबसे बड़ी धरोहर में शामिल किया गया है.लाल किला दिल्ली में स्तिथि है और इसका निर्माण सन 1648 में मुग़ल शासक शाहजहां ने करवाया था, रिपोर्ट के मुताबिक लाल किले के सम्पूर्ण निर्माण में 10 साल लगे थे.
जानकार बताते हैं की लाल किले के निर्माण में लाल बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया था इस क़िले को इसकी दीवारों के लाल-लाल रंग के कारण ‘लाल क़िला’ कहा जाता है.इस ऐतिहासिक क़िले को साल 2007 में युनेस्को द्वारा ‘विश्व धरोहर’ स्थल में शामिल कर लिया गया था
समय के साथ साथ लाल किले का हुलिया बदलता रहा तो आज हम आपको लाल किले की कुछ तस्वीरे दिखाने वाले है जो की 100 साल से भी पुरानी हैं
दिल्ली गेट, लाल किले का गेट

लाल किले से बाहर निकलते पर्यटक

लाल क़िले की एक और शानदार तस्वीर

लाल क़िले व लाहौर गेट का अद्भुत दृश्य

लाल किले के पास से गुजरती बैलगाड़ी

लाल किले के बाहरी गेट की शानदार तस्वीर

लाल किले के पास से दिल्ली दरबार की परेड निकलती हुई

लाल किले में आराम करते लोग
