मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर कुलदीप यादव और युज्वेंद्र चहल कमाल के स्पिन गेंदबाज है, इन्होने अपनी जादुई स्पिन गेंदबाजी का कमाल कई बार दिखाया है. जिस वजह से आज इन दोनों का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में शुमार है. इनके बाद भारतीय गेंदबाज में वरुण चक्रवर्ती का नाम भी आता है. इन्होने भी आईपीएल समेत अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर कई बार अपनी जादुई स्पिन गेंदबाजी का जलवा बिखेरा है.
वही, आपको बता दे की अब जल्द ही टीम इण्डिया को एक और जादुई स्पिन गेंदबाज मिलने वाला है. जी हां, ये गेंदबाज आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से अपना जलवा बिखेरने वाला है. इस गेंदबाज का नाम सुयश है. 19 साल के सुयश को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के लिए मात्र 20 लाख की बेस प्राइस में ख़रीदा है. अब ये आईपीएल में अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार है.
स्पिनर्स को पंसद करती है KKR:-
दरअसल, आईपीएल में कोलकाता की टीम स्पिनर्स को काफी ज्यादा पसंद करती है. गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने भी आईपीएल में KKR की तरफ से खेला है और उसके टीम इण्डिया में अपनी जगह बनाई थी. इसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाजों में से एक सुनील नरेन् में काफी समय से कोलकाता नाइट राइडर्स के हिस्सा है. इन्होने आईपीएल में कई बार अपना कमाल दिखाया है.
जैसा की अभी बताया की सुयश मात्र 19 साल के है, इनका जन्म 15 मई 2003 को दिल्ली में हुआ. ये दिल्ली के ही रहने वाले है. इनकी गेंदबाजी की शैली कुलदीप यादव की शैली लेग ब्रेक है. हालंकि, ये मुख्य रूप से गेंदबाज है. लेकिन जरूरत पड़ने पर बल्ला भी घुमा सकते है.