साल 2008 से जब से आईपीएल शुरू हुआ है, इस क्रिकेट लीग ने कई युवा खिलाडियों की जिन्दगी बदल दी है. और इस बार भी मेगा ऑक्शन में कई अनकैप्ड युवा खिलाडियों पर जमकर धनवर्ष हुई. इसी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी के दुसरे दिन आखिरी पालो में एक ऐसे खिलाडी को मालामाल कर दिया जो अभी तक प्रोफेशनल लेवल पर नहीं खेला है. ऐसे में इस खिलाडी पर KKR का दांव लगाना काफी हैरतअंगेज और अनोखा फैसला है.
बता दे की इस खिलाडी का नाम रमेश कुमार है, और इसे KKR ने 20 लाख रूपये की बेस प्राइस पर ख़रीदा है. इस खिलाडी ने टेनिस गेंद के क्रिकेट में लोकल में खूब नाम कमाया है. और ये खिलाडी यूट्यूब पर टेनिस गेंद क्रिकेट में नारायण जलालाबाद के नाम से मशहूर है. लेकिन नीलामी से पहले अधिकांश लोग इस खिलाडी को इतना जानते भी नहीं थे, पर अब KKR में शामिल होने के बाद इस खिलाडी के बारे में और जानकारी सामने निकलर आई है.
नीलामी के आखिरी पलो में KKR का हिस्सा होने के बाद रमेश कुमार ने बताया की उसके इस मुकाम तक पहुचने में उसके माता पिता का महत्वपूर्ण योगदान है. रमेश कुमार के पिता एक मोची है और माँ पंजाब के फाजिल्का जिले में चूडियाँ बेचने का काम करती है. जिसके लिए उन्हें एक गांव से दुसरे गांव घूमना पड़ता है.
रमेश कुमार ने बताया की उसने पहले भी अपने माता पिता से इन कामो को बंद करने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने तब नहीं माना था. लेकिन अब उनके बेटे का चयन आईपीएल के लिए हो गया है, जससे उन्होंने अब अपने बेटे की बात मान ली, और उन्होंने फैसला कर लिया है की अब वो गली गली नहीं भटकेंगे. वैसे आपको बता दे की रमेश कुमार स्थानीय क्रिकेट में 10 गेंदों में अर्धशतक लगा चुके है. लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा की रमेश कुमार को KKR की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है या नहीं? और वो इसमें कैसे प्रदर्शन करते है.