IND vs SA : केएल राहुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, टेस्ट में उपकप्तानी के बाद बनेंगे वनडे टीम के कप्तान, रोहित शर्मा हुआ बाहर
साउथ अफ्रीका में खेला जा रहे टेस्ट में केएल राहुल का बल्ला रन उगल रहा है, इस टेस्ट सीरीज में केएल राहुल एक बड़ी जिम्मदारी निभा रहे हैं, यह उन्हें उपकप्तान बनने का मौका मिला है लेकिन अब केएल राहुल और एक और बड़ी जिम्मदारी मिलने की सम्भावना है. साल 2021 जाते जाते केएल राहुल को काफी बड़े बड़े सुनहरे मौका दे रहा है.
मांसपेशियों में खिंचाव के चलते पहले उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा लेकिन अब कुछ ऐसी खबरें आ रही है की रोहित शर्मा वनडे भी नही खेल पायंगे. अगर टीम में रोहित शर्मा शामिल नही होते हैं तो केएल राहुल (KL Rahul) वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे
अगर यहाँ केएल राहुल कप्तानी करते हैं तो विराट कोहली को केएल राहुल की कप्तानी में खेलना पड़ेगा लेकिन यहाँ विराट कोहली कप्तान नही होंगे, रिपोर्ट की माने तो अभी रोहित शर्मा अभी फिट नही है जिसकी वजह से वनडे टीम के चयन में देरी हो रही है
रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से ही केएल राहुल को टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया था और यह जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन शतक ठोक डाला.ऐसे में उनके वनडे सीरीज से पहले फिट होने की संभावना काफी कम है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से 3 वनडे की सीरीज खेली जानी है.