भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच शुरू हुई 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है और इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में जहाँ गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया तो वही बल्लेबाजी में सुर्याकुमार यादव और के एल राहुल का शानदार प्रदर्शन रहा. इसी की बदौलत भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच बड़ी ही आसानी से जीता.
इस मैच को जीतने के बाद टीम के उप कप्तान के एल राहुल ने सुर्याकुमार यादव की तारीफ की है. के एल राहुल का कहना है की जिस तरह पिच में नमी थी और गेंद उछाल ले रही थी उस तरह की पिच पर किसी भी बल्लेबाज के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. लेकिन सूर्या ने उस पीच पर जिस तरह शॉट लगाये वो अविश्वसनीय था.
के एल राहुल ने अपने ब्यान में कहा की, हमने पहले भी इस तरह की मुश्किल पिचों पर बल्लेबाजी की है और वहां भी रन नहीं बन सके. ऐसे में यहाँ भी रन बनाना काफी मुश्किल था. लेकिन जब सूर्या मैदान में उतरे तो उन्होंने ऐसे शॉट लगाए जो एकदम अलग थे, अद्भुत थे. आपने देखा होगा की जब गेंद पिच पर लगकर आ रही थी तो गेंद रुकर आ रही थी और स्पीड भी पढ़ रही थी.
जब सूर्या आये तो पहली ही गेंद सूर्या के शरीर पर लगी थी. लेकिन बाद में उन्होंने आक्रमक रुख अपनाया. वही, मुझे भी क्रीज पर रुकने का मौका मिला. जिसके बाद मैं भी कुछ बड़े शॉट खेल पाया. इसके बाद राहुल ने अर्शदीप की भी तारीफ की और कहा- अर्शदीप ने भी शुरूआती 3 ओवर में 3 विकेट लेकर कमला का प्रदर्शन किया और शुरुआत में ही भारत को पकड मजबूत बन दी थी.
बता दे की इस मैच में जहाँ सूर्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 33 गेंद में 50 रन ठोके थे. तो वही राहुल ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन की कछुआ पारी खेली थी.