के एल राहुल, भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज, इन दिनों अपनी फॉर्म के सबसे बुरे दौरे से गुजर रहे. इन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में लगभग 8 पारियाँ खेली, इनमे इनके बल्ले से मात्र 137 रन ही निकले. वही, बांग्लादेश दौरे पर भी इनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. इसके बावजूद भी के एल राहुल टीम इण्डिया में बने हुए है. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में चुना गया है.
लेकिन आपको बता दे की टीम इण्डिया के पास एक खिलाडी ऐसा है जो के एल राहुल से ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. ये खिलाडी पिछले काफी समय से घरेलु क्रिकेट और भारत-A टीम में जमकर तूफ़ान मचा रहा है. इसके बावजूद भी इस खिलाडी का भारतीय टीम में किसी भी फोर्मेट में डेब्यू नहीं कराया जा रहा है. हालाँकि, इस खिलाड़ी को बांग्लादेश दौरे पर रोहित शर्मा की स्थान पर टीम इण्डिया के साथ जोड़ा गया था.
घरेलू क्रिकेट में मचा रहा तूफ़ान:-
लेकिन डेब्यू नहीं कराया गया और ना ही अब श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए चुना गया. जी हां, इस खिलाडी का नाम अभिमन्यु इश्वरन है. अभिमन्यु इश्वरन एक सलामी बल्लेबाज है. जब टीम इण्डिया बांग्लादेश दौरे पर थी तब अभिमन्यु इश्वरन बांग्लादेश में ही भारत A का नेतृत्व कर रहें थे. तब इन्होने वहां दोनों पारियों में शतक जड़ा था. एक में 141 रन बनाये थे तो दूसरी पारी में 157 रन बनाये थे.
इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी से लेकर रणजी तक में इस खिलाडी ने तूफानी शतक और दुहरा शतक भी जड़ा. वही, अब रणजी 2022/ 23 में इन्होने 16 चौको की मदद से 218 गेंदों में 170 रन की तूफानी पारी खेली. ये इनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19 वां शतक रहा. वही, ये इनका घरेलु क्रिकेट में लगातार चौथा शतक है. अब बस इन्हें टीम इण्डिया में डेब्यू करने का इंतजार है.