अक्षय कुमार की हरकत की वजह से नफरत करने लगी थी करिश्मा कपूर, साथ काम तक करने से कर दिया था मना
अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। कभी दोनों ने कुछ फिल्मों में साथ किया और वो फ़िल्में हिट भी हुई लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था करिश्मा, अक्षय ने नफरत करने लगी थी.
समय के साथ बहुत कुछ बादल गया जहाँ करिश्मा अब फिल्मों में कम दिखाई देतीं हैं वही अक्षय कुमार की फ़िल्में बहुत आती हैं. दोनों में नफरत करने का एक ही कर्ण था जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

अक्षय और करिश्मा ने फिल्म जानवर, मेरे जीवन साथी, हां मैंने भी प्यार किया है जैसी फिल्मों में साथ काम किया था

अक्षय का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था, जबकि करिश्मा कपूर बॉलीवुड में बड़े खानदान से ताल्लुक रखती हैं

शूटिंग के दौरान शेट पर अक्षय को ज्यादा इज्जत दी जाती थी इसलिए करिश्मा उनसे चिड्ती थी.

करिश्मा ने एक दिन गुस्से में अक्षय के लिए कह डाला था कि वह डायरेक्टर के चमचे हैं। और वे अक्षय से बेहद नफरत करने लगी थी।

करिश्मा ने तय किया कि वे अक्षय के साथ और काम नहीं करेंगी। करिश्मा को फिल्म संघर्ष ऑफर हुई। लेकिन जब उन्हें पता चला कि अक्षय इस फिल्म में हैं तो उन्होंने इसे करने से मना कर दिया।

एक इंटरव्यू में कहा था – इंडस्ट्री में कई लोगों ने शुरुआत में मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा।