खिलाडियों की खरीददारी के बाद अब सभी 10 आईपीएल फ्रैंचाइज़ी महामुकाबले के लिए तैयार हो रही है, इस महामुकाबले के लिए सभी टीम्स अपनी अपनी रणनीति तय कर रही है, इसी बीच KKR यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम के कप्तान की घोषणा भी कर दी है. इसकी जानकारी KKR ने अपने ट्वीटर हेंडल पर दी है.
बता दे की कोलकाता नाइट राइडर्स ने ने फैसला किया है, वो इस आईपीएल के 15वें सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाएगी. हालाँकि ये बात तो तभी ऑक्शन में क्लियर थी जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने ने श्रेयस अय्यर पर 12.25 करोड़ रूपये की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था.कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को काँटों भरा कप्तानी का ताज सौप दिया है.
बुधवार 16 फरवरी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ट्वीटर हेंडल पर लिखा की लेडिज एंड जेंटलमेन, बॉयज एंड गर्ल्स, से हेल्लो टू न्यू स्कीपर ऑफ़ दा #गैलेक्सी ऑफ़ नाईट और आगे लिखा श्रेयस अय्यर. बता दे की श्रेयस अय्यर ही KKR के सबसे महंगे प्लयेर है. और अब टीम की कमान भी उन्हें सौप दी गई है.
बता दे की पिछले सीजन में टीम के कप्तान आयन मॉर्गन थे, और वो अपनी कप्तानी के दम पर टीम को फाइनल तक भी लेकर गये थे, लेकिन इस दौरान इनका बल्ला खामोश रहा. इस वजह से इस बार KKR ने ना तो इन्हें रिटेन किया और नहीं नीलामी के दौरान आयन मॉर्गन में कोई दिलचस्पी दिखाई. ऐसे में KKR ने अब श्रेयस अय्यर को सबसे महंगे में ख़रीदा और टीम का कप्तान बना दिया है.
जबकि KKR ने आंद्र रसेल, सुनील नरेन्, वेंकेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाडियों को रिटेन किया था, वही नीलामी के पहले दिन KKR ने श्रेयस अय्यर सहित शिवम मावी, और नितीश राणा जैसे खिलाडियों पर बड़ा निवेश किया है.