ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखरी और फाइनल मैच भारतीय फैन्स के लिए रोमांच से भरपूर रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजो ने जिस तरह साउथ अफ्रीका टीम को मात्र 99 रन के स्कोर पर ढेर किया. उसकी तारीफ हर जगह हो रही हो. इसमें खासकर कुलदीप यादव की तारीफ सबसे ज्यादा हो रही है.

इस मैच में कुलदीप यादव ने अपने 4.1 ओवर में मात्र 18 रन खर्च करके 4 विकेट झटके. इस दौरान इन्होने 1 ओवर मैडन भी डाला और साथ ही साथ पारी के 26 वें ओवर में बेक तो बेक 2 विकेट भी निकाले. वही, अगली गेंद पर कुलदीप यादव अपनी हैट्रिक लेने से चूक गये. बहरहाल, कुलदीप यादव ने 28 वें ओवर की पहली गेंद पर मैक्रॉन जेक्सन को आवेश खान के हाथो कैच आउट कराया.

कुलदीप को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. लेकिन कुलदीप यादव इसके बाद भी निराश नजर आये. कुलदीप यादव ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रिजेंटशन अपनी प्रतिकिया व्यक्त करते हुए कहा- मैं काफी समय के बाद के पारी में 4 विकेट लिए है. इसलिए मैं बेहद खुश हु. लेकिन थोडा निराश इसलिए हु क्योकि मैं एक गलती की वजह से अपनी हैट्रिक लेने से चूक गया.

मुझे तोडा तेज गेंद डालना था मुझे एंगल बदलकर गेंद डालनी चाहिए थे. खैर अब मैं अपनी गेंदबाजी का लुफ्त ले रहा हु. कुलदीप ने आगे सुंदर की तरफ करते हुए कहा मैं अपनी ले पर काम कर रहा हु. चोट से वापसी के बाद मैंने इसपर बहुत फोकस किया. इसका फायेदा मुझे आईपीएल में भी मिला. 

बता दे की कुलदीप यादव ने साल 2022 में अभी तक भारत के लिए 7 वनडे मैच खेले है. इनमे इन्होने 11 विकेट हासिल किये है. वही, इन सात मैचों में इनकी इकॉनमी 4.89 रही है. किसी भी स्पिनर के लिए ये इकॉनमी बेहतर से बेहतर मानी जाती है. बहरहाल, अब कुलदीप यादव ने अपने इस प्रदर्शन से वर्ल्डकप में दावेदारी ठोक दी है. वही, कुलदीप ने इस पूरी सीरीज में 6 विकेट अपने नाम किये है.

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep