BCCI ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जानी वाली वनडे और T20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है, जिसमे कई खिलाडियों को OUT किया गया तो कई नये खिलाडियों को IN भी किया गया, IN किये गये खिलाडियों में एक खिलाडी रवि बिश्नोई भी है. ऐसे में टीम में सेलेक्ट होने के बाद रवि बिश्नोई की तरफ से खास प्रतिक्रिया आई है, जिसमे उन्होंने अपने सी सिलेक्शन का श्रेय टीम इण्डिया के पूर्व खिलाडी अनिल कुंबले कोड दिया है.
अंडर 19 विश्कप से मिली तगड़ी पहचान:-
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को अंडर 19 विश्कप से पहचान मिलनी शुरू हुई थी, इस विश्कप में वो शानदार प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी बनकर उभरे थे. इसी के चलते अब BCCI ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इण्डिया में युवा लेग स्पिनर के रूप में मौका दिया है. अंडर 19 विश्कप के बाद पंजाब की आईपीएल टीम ने इन्हें 2 करोड़ रूपये में अपने पाले में कर लिया था, जिसके बाद इन्होने 14 मैचों में 12 विकेट लिए, वही आईपीएल 2021 में भी रवि ने नौ मैचों में 12 विकेट चटकाये थे, जिससे इनका इकॉनमी रेट 6.95 रहा.
अनिल कुंबले को दिया सिलेक्शन का श्रेय:-
वही अब वेस्टइंडीज के खिलाफ चुने जाने के बाद रवि बिश्नोई ने इसका श्रेय अनिल कुंबले को देते हुए कहा की मुझे अनिल सर से बहुत कुछ सिखने को मिला जिस वजह से मेरे सिलेक्शन इस सीरीज में हुआ. अनिल सर मुझे हमेशा कुछ न कुछ गाइड करते रहते है. रवि ने अपने दिए गये बायं में ये भी कहा की अनिल सर ने मुझे ये भी सिखाया है की कैसे दबाव में आकर कभी उम्मीद नहीं छोडनी चाहिए. जिस वजह से आज में एक बेहतर खिलाडी बन पाया.
रवि ने अपने ब्यान में आगे कहा की अनिल कुंबले सर ने मुझे कभी भी गेंदबाजी में प्रयोग करने की सलाह नहीं दी है, लेकिन उन्होंने मुझे ये कहा की मुझे पाने बेसिक खेल पर ध्यान देना चाहिए और प्लान के मुताबिक की खेलना चाहिए. और मुझे अब पूरा विस्वास है की मैं खुलकर खेल सकता हु.