शुभमन गिल और ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज है. इन्होने पिछले एक- दो महीनो में वनडे क्रिकेट में दुहरा शतक जमाकर सभी को दिखा दिया है की वो एक लम्बी रेस के घोड़े है. बता दे की इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 210 रन की पारी खेली थी तो वही शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 208 रन की शानदार पारी खेली. इसी के बाद से ये दोनों सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बन हुए है.
क्रिकेट के तमाम पंडित अब इन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बता रहे है और इनकी खूब तारीफ कर रहे है. इस सब के बीच अब लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इन दोनों युवाओ को बड़ी और काम की सलाह दी है. सुनील गावस्कर का कहना है की इन दोनों युवाओ को अब अपने पैर और सर जमीन पर ही रखने चाहिए, नहीं तो भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हुए है जिनका क्रिकेट काफी शानदार शुरू हुआ, और ख़त्म भी जल्दी हो गया है. सुनील गावस्कर ने अपने ब्यान में कहा-
पिछले एक महीने में अंतर्राष्ट्रीय वनडे में दो भारतीय युवा बल्लेबाजो ने डबल हंड्रेड लगाया है. दोनों युवा जोश से भरे हुए है. उनके सामने एक विशाल भविष्य है, उन्हें अभी कई बेहतरीन पारियाँ खेलनी है. लेकिन क्या वो अपनी इन शानदार पारियों के बाद अपना सर और पैर जमीन में रखेंगे? या उन्हें लगता है की बस क्रीज पर मुड़ना है और रन अपने आप बनते चले जायेंगे? उन्हें खुद सोचना है की वो अपने भविष्य के बारे में क्या सोचते है.
इसके आगे सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल और इशान किशन की तारीफ भी की और कहा की यह एक अद्भुत बात है की आज के युवा बहुत आत्मविश्वासी है. उनके पास नेशनल टीम से बाहर होने की चिंता भी नहीं है क्योकि उनके पास आईपीएल का कांट्रेक्ट है. इस वजह से वो असफलता से डरते नहीं है. वो बाहर जाकर भी खेल सकते है. जब किसी खिलाडी को नेशनल टीम से बाहर होने की चिंता नहीं होती तो वो बाहर खुलकर खेल सकता है.