दुनिया में सबसे अधिक सैलरी लेने वाले क्रिकेट कप्तानों की सूची हुई जारी, कोहली से ज्याद पैसे इस खिलाड़ी को मिलते हैं
आज के समय में क्रिकेटर की कमाई करोड़ों में होती है, इसी वजह से अब इस क्षेत्र में कम्पटीशन बढ़ने लगा है। दुनिया में जितने भी क्रिकेट बोर्ड है वो सभी अपने खिलाड़ियों को अपने हिसाब से पैसे देती है। आज हम इस आर्टिकल में हम दुनिया के उन क्रिकेट कप्तानों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें सबसे अधिक पैसे मिलते हैं।
1. जो रूट
इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी करने वाले जो रूट को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड प्रत्येक साल 8.97 करोड़ रुपये सैलरी देती है। साथ ही रूट दुनिया के ऐसे कप्तान है जिसे वर्तमान में सबसे अधिक पैसे मिलते हैं, इसी वजह से इस सूची में वो पहले स्थान पर मौजूद है।
2. विराट कोहली
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली का नाम इस सूची में दूसरे स्थान पर है, क्योंकि बीसीसीआई की तरफ से प्रत्येक साल उन्हें 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है। कोहली फिलहाल बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ए प्लस श्रेणी में मौजूद है।
3. एरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए वनडे और टी-20 क्रिकेट में कप्तानी करने वाले एरोन फिंच को वहां की क्रिकेट बोर्ड हर साल एक मिलियन डॉलर की सैलरी देती है। इस वजह से फिंच दुनिया में सबसे अधिक सैलरी प्राप्त करने वाले कप्तानों की सूची में मौजूद है।
4. डीन एल्गर
डीन एल्गर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज है और टेस्ट टीम के कप्तान भी। एल्गर को उनकी क्रिकेट बोर्ड की तरफ से हर साल 3.2 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है, जिस वजह से इस लिस्ट में वो फिलहाल चौथे स्थान पर है।
5. केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियमसन पिछले काफी समय से कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया है। विलियमसन को उनकी बोर्ड की तरफ से हर साल 1.77 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है।
6. कीरोन पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर है जो बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। पोलार्ड इन दिनों वेस्टइंडीज के लिए वनडे और टी-20 क्रिकेट की कप्तानी भी करते हैं और इस के लिए उन्हें हर साल 1.39 करोड़ रुपये मिलते हैं।
7. बाबर आजम
बाबर आजम पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज है जो अपनी टीम के लिए हमेशा रन बनाते हैं। इस वजह से उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से होती रहती है। बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान है और उन्हें सैलरी के तौर पर हर साल 62.40 लाख रुपये मिलते हैं।