वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी 20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सुर्याकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इन्होनें इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मात्र 44 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौको और 4 आतिशी छक्को की मदद से 76 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत टीम इंडिया को इस मैच में 7 विकेट से जीत हासिल हुई और फिर से इंडिया ने सीरीज में 2-1 से अपनी बढ़त बनाई.
हालंकि मैच के शुरू होते ही इण्डिया को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा. रोहित शर्मा पारी के दुसरे ओवर में ही पीठ में ऐठन होने के कारण रिटायर्डहर्ट होकर पवेलियन लौटे गये. जिसके बाद श्रेयस अय्यर पिच पर आये तब अय्यर और सुर्याकुमार यादव की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके 86 रन की शानदार साझेदारी की. इनकी इस साझेदारी को देखकर स्टेडियम में बैठे भारतीय फैंस काफी खुश नजर आये.
यहाँ कही न कही सुर्याकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी ने दर्शको का दिल जीता. मैच ख़त्म होने के बाद सुर्याकुमार यादव ने अपने छोटे छोटे विंडीज फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए. जिसका एक विडियो खुद BCCI ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया. जिसके कैप्शन में लिखा मैच जीतने वाली पारी, दिल को छू लेने वाल काम! इस विडियो में आप देख सकते है की सुर्याकुमार यादव छोटे छोटे बच्चों की ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे है.
Match-winning knock 👏
Heartwarming gesture ☺️@surya_14kumar appreciates the support of the fans after #TeamIndia‘s win in the third T20I! 👍 👍#WIvIND pic.twitter.com/LYj9tNBVJH
— BCCI (@BCCI) August 3, 2022
वो किसी बच्चे के बल्ले पर अपने ऑटोग्राफ दे रहे है, तो किसी के हाथ पर तो किसी के कैप पर. अब जैसे ही सुर्याकुमार यादव का ये विडियो सोशल मिडिया पर सामने आया तो लोगो ने इसे खूब पसंद किया. वही, सुर्याकुमार की इस मैच विनिंग पारी के सभी ने खिलाडियों ने भी खूब सराहना की.
हार्दिक पांड्या ने कहा की, सुर्याकुमार यादव एक असाधरण खिलाडी है, जब वो खेलता है तो कुछ ऐसे शॉट खेलता है जिन्हें देखकर आप भी अच्मभे में पड़ जाते हो. आज उसमे एक अद्भुत पारी खेली है.